: टनकपुर:किरोड़ा नाले के तेज उफान में बही मैक्स एक किशोरी की मौत रेस्क्यू जारी

किरोड़ा नाले के तेज उफान में बही मैक्स एक छात्रा की मौत रेस्क्यू जारी
शुक्रवार को टनकपुर के किरोड़ा नाले में एक सवारियों भरी मैक्स वाहन के तेज बहाव में बहने की सूचना आ रही है। घटना में एक 14 साल की किशोरी की मौत हो गई है तथा उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में 4 घायलों को लाया गया है,जिनका इलाज चल रहा है।
रैस्क्यू जारी हैं लोगों को निकाला जा रहा है। उपजिलाधिकारी पूर्णागिरि मौके पर पहुंच गए हैं एसडीआरएफ,पुलिस का रैस्क्यू कार्य जारी है उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी के नेतृत्व में रैस्क्यू जारी है। एक व्यक्ति को पुनः रैस्क्यू कर निकाला जा रहा है। सभी लोग उधमसिंह नगर के रहने वाले बताए जा रहे हैं प्रशासन और रेस्क्यू टीम की तत्परता के चलते कई जिंदगी बच गई है उप जिलाधिकारी टनकपुर से प्राप्त सूचना अनुसार अवगत कराया जा रहा है कि प्राप्त सूचना अनुसार वाहन में कुल 9 लोग थे जिसमें से 7 लोगों को निकाल लिया गया है।2 की खोजबीन जारी है।मैक्स में 9 लोग सवार थे जिनमें से एक किशोरी की मौके पर मौत हो गई प्रत्यक्षदर्सियो के अनुसार किरोड़ा नाले में बहावा काफी तेज़ था लेकिन चालक ने नाले में डाल दिया और देखते ही देखते वाहन बह गया



