रिपोर्ट :लक्ष्मण बिष्ट : टनकपुर:स्मैक के खिलाफ जंग में पीएलबी शमशाद बानो की मजबूत पहल, एसपी से की सख़्त कार्रवाई की मांग
Laxman Singh Bisht
Wed, Dec 10, 2025
स्मैक के खिलाफ जंग में पीएलबी शमशाद बानो की मजबूत पहल, एसपी से की सख़्त कार्रवाई की मांग
नशे के खिलाफ सबको मिलकर करना होगा काम तभी लग पाएगी रोक :शमशाद
नशे के बढ़ते खतरे के बीच टनकपुर निवासी पीएलबी शमशाद बानो ने बड़ी और सराहनीय पहल करते हुए एसपी चंपावत से स्मैक तस्करों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक नशे के सौदागरों पर नकेल नहीं कसी जाएगी, तब तक समाज को इस जहर से मुक्त करना संभव नहीं है।शमशाद बानो की इस हिम्मत और जज्बे की गांव के लोग सराहन कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा एक महिला प्रतिनिधि द्वारा उठाई गई यह आवाज न केवल प्रशंसनीय है बल्कि समाज के लिए प्रेरणादायक भी है। शमशाद बानो ने कहा कि अगर गांव के लोग इसी तरह एकजुट होकर नशे के खिलाफ खड़े होंगे, तो वह दिन दूर नहीं जब हमारा गांव व नगर साफ-सुथरा, सुरक्षित और नशा मुक्त बन जाएगा। समाज की जागरूकता और प्रशासन की सख्ती मिलकर ही इस अभिशाप को पूरी तरह खत्म कर सकती है। शमशाद बानो ने एसपी चंपावत से स्मैक तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा यह नशा तस्कर युवा पीढ़ी को बर्बादी के दलदल में धकेल रहे हैं।लोगों का कहना है यह पहल साबित करती है कि जब एक महिला आगे आती है, तो पूरा समाज दिशा बदलने की क्षमता रखता है। शमशाद बानो का यह कदम गांव में नशा मुक्ति अभियान को नई ऊर्जा और मजबूत आधार प्रदान करता है।