Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

: टनकपुर:किरोड़ा नाले में बही अभागी मैक्स में एक ही परिवार के 6 लोग थे सवार दो की मौत एक लापता, मां पूर्णागिरि के दर्शनों को जा रहा था परिवार

Laxman Singh Bisht

Fri, Aug 9, 2024
किरोड़ा नाले में बही अभागी मैक्स में एक ही परिवार के 6 लोग थे सवार दो की मौत एक लापता चंपावत जनपद के सुप्रसिद्ध पूर्णागिरि धाम जाने वाले मार्ग पर शुक्रवार की सुबह लगभग 9 से 10 बजे के बीच 9 तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक मैक्स जीप टनकपुर पूर्णागिरि रोड पर लगातार हो रही बरसात से उफान पर आए किरोड़ा नाले में बह गई थीं अभागी मैक्स में एक ही परिवार के छह लोग सवार थे जिसमे उपचार के दौरान एक 14 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई है। जबकि 24 वर्षीय युवती का सव रेस्क्यू टीम ने बैराज से बरामद किया तथा एक अभी भी लापता है दुर्घटना का शिकार बनी मैक्स जीप में जनपद उधमसिंह नगर के तीर्थ यात्री सवार थे। वही इस घटना में रेस्क्यू कर बचाए गए तीर्थयात्री सोनू ने बताया कि वाहन में उनके परिवार के 6 लोग सवार थे जो सभी मां पूर्णागिरी के दर्शन को जा रहे थे दुघर्टना मे एक 14 वर्षीय बालिका की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है और दो लोग अभी भी लापता हैं जिसमें एक का सव बरामद कर लिया गया है। सोनू ने बताया नाले का बहाव काफी तेज था जिसमें मैक्स बह गई कुल मिलाकर यहां पर वाहन चालक की सरासर लापरवाही व गलती नजर आ रही है वही इस घटना के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश हो चुके हैं जांच के बाद पता चल पाएगा आखिर हुआ क्या था

जरूरी खबरें