Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल की गीतांक्षी पांडे का तबला वादन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन।

देहरादून:1456 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र।

रीठा साहिब में रामलीला की धूम अंगद रावण संवाद का हुआ शानदार मंचन।

देवीधुरा:पांच दिवसीय वाराही दीप महोत्सव शुरू होगा एक नवंबर से

लोहाघाट:एनएच कार्यालय लोहाघाट के सामने गड्ढों का अंबार मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश हुए हवा हवाई।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : टनकपुर:कैलाश मानसरोवर यात्रियों के पहले दल का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत 6 साल बाद शुरू हुई यात्रा।

Laxman Singh Bisht

Fri, Jul 4, 2025

25 वर्ष के युवा से लेकर 69 वर्ष के बुजुर्ग तक यात्रा में है शामिल।

देवभूमि की परंपरा और आतिथ्य से सजी कैलाश यात्रा की नई शुरुआत

टनकपुर में पहले दल का पारंपरिक उल्लास से अभिनंदन, कल मुख्यमंत्री करेंगे दल को कैलाश को करेंगे रवानाकैलाश मानसरोवर यात्रा का पहला दल आज चंपावत जिले के टनकपुर पहुंचा। टनकपुर में कैलाश मानसरोवर यात्रा के प्रथम दल का पारंपरिक रीति-रिवाजों एवं सांस्कृतिक उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया गया। पर्यटन आवास गृह टनकपुर परिसर ढोल-दमऊ की गूंज और "बम-बम भोले" के जयघोष से कैलाश यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया। श्रद्धालु यात्रियों का अभिनंदन छोलिया नृत्य दल की मनमोहक प्रस्तुति के साथ किया गया, वहीं पारंपरिक परिधान में सजी बालिकाओं ने तिलक और आरती कर, पुष्पवर्षा तथा फूलमालाएं पहनाकर यात्रियों का स्वागत किया।स्वागत समारोह में आध्यात्मिकता और लोकसंस्कृति का सुंदर समागम देखने को मिला।प्रथम दल में कुल 45 यात्री शामिल हैं, जिनमें 32 पुरुष एवं 13 महिलाएं हैं। यात्रियों की राज्यवार संख्या इस प्रकार है – छत्तीसगढ़ 1, दिल्ली 7, गुजरात 11, जम्मू एवं कश्मीर 2, मध्यप्रदेश 3, महाराष्ट्र 5, राजस्थान 6, तमिलनाडु 2, तेलंगाना 1, उत्तर प्रदेश 4, उत्तराखंड 2 एवं पश्चिम बंगाल 1।यात्रियों ने उत्साहपूर्वक टनकपुर पहुँचकर यात्रा की शुरुआत को यादगार बताया। गुजरात के 25 वर्षीय सौम्य पटेल ने टनकपुर में मिले स्वागत के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। राजस्थान के 69 वर्षीय राजेश कुमार ने व्यवस्थाओं को बहुत अच्छा बताते हुए स्थानीय प्रशासन की सराहना की। तमिलनाडु की 60 वर्षीय श्रद्धालु श्रीमती लेहरी देवी ने इस यात्रा को एक "अद्भुत आध्यात्मिक अहसास" बताया, जबकि गुजरात के 69 वर्षीय किशोर शाह ने इस ऐतिहासिक यात्रा में जुड़ने के अवसर के लिए भारत सरकार का आभार प्रकट करते हुए आत्मीय स्वागत के लिए सभी टनकपुरवासियों और उत्तराखंड सरकार का विशेष धन्यवाद किया। यात्रियों ने यात्रा मार्ग में की जा रही व्यवस्थाओं और भव्य स्वागत के लिए माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी हृदयपूर्वक आभार व्यक्त किया।रात्रि में सभी श्रद्धालु यात्रियों को उत्तराखंड की लोकसंस्कृति से रूबरू कराया जाएगा, जिसमें स्थानीय सांस्कृतिक दलों द्वारा लोकनृत्य एवं गीतों की रंगारंग प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी। यह आयोजन यात्रियों के लिए एक स्मरणीय सांस्कृतिक अनुभव बनेगा।

गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण वर्ष 2019 से स्थगित कैलाश मानसरोवर यात्रा को इस वर्ष पुनः आरंभ किया गया है। कल दिनांक 05 जुलाई 2025 को माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी प्रथम दल को विधिवत रूप से रवाना करेंगे।इस अवसर पर प्रबंध निदेशक केएमवीएन विनीत तोमर, जिलाधिकारी चम्पावत मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक चम्पावत अजय गणपति, जीएम कुमाऊं मंडल विकास निगम विजय नाथ शुक्ल, उपजिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी, माननीय मुख्यमंत्री प्रतिनिधि दीपक रजवार, अध्यक्ष नगर पंचायत बनबसा रेखा देवी, मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय प्रभारी केदार सिंह बृजवाल समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

जरूरी खबरें