रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : टिहरी :मालगड्डी में वाहन दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत

टिहरी मालगड्डी में वाहन दुर्घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौतजनपद टिहरी गढ़वाल देवप्रयाग क्षेत्र के कीर्तिनगर-बढ़ियारगढ़ मोटरमार्ग पर सोमवार देर सांय एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां बढ़ियारगढ़ से मालगड्डी तल्ला की ओर आ रही कार अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में चालक समेत कुल चार लोग सवार थे। सूचना मिलने मौके पर पहुंचे तहसील प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर गंभीर घायलों को बेस चिकित्सालय श्रीकोट लाया गया। जहां डाक्टरों की टीम ने चारों को मृत घोषित कर दिया। कीर्तिनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवराज शर्मा ने बताया कि 68 वर्षीय दर्शन सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी दिगोली मालगढ़ी बडियारगढ़, 70 वर्षीय धर्म सिंह असवाल पुत्र पीतांबर असवाल, 65 वर्षीय कर्ण सिंह पंवार पुत्र राम सिंह, 65 वर्षीय राजेंद्र सिंह पंवार पुत्र जीत सिंह पंवार निवासी मालगड्डी की घटना में दर्दनाक मौत हो गयी है। बताया कि यह दुर्घटना गांव के ही पास हुई है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।