Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:ग्राउंड जीरो पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चम्पावत टनकपुर हाईवे के स्वाला डेंजर जोन पहुँचे सीएम धामी

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

: लोहाघाट:ग्राम पाटन पाटनी में होली के टीके एवं प्रसाद वितरण के साथ खड़ी होली का समापन।

Laxman Singh Bisht

Sun, Mar 16, 2025
ग्राम पाटन पाटनी में होली के टीके एवं प्रसाद वितरण के साथ खड़ी होली का समापन। लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाटन पाटनी की प्रसिद्ध होली का टीके साथ समापन हो गया। रविवार को शिक्षक हरीश पाण्डेय के आवास में खड़ी होली का आयोजन किया गया । अंतिम दिवस भी होल्यारो के जोश एवं उत्साह में कोई कमी देखने को नहीं मिली। स्थानीय शशांक पांडेय ने बताया कि होलिका दहन के अवसर पर जो फाग जलाया जाता है टीके के दिन उसी की राख से टीका बनाया जाता है और उसको लगाया जाता है और अगले वर्ष मिलने का वादा किया जाता है।वहीं अंतिम दिवस होली में आय व्यय का विवरण पेश किया गया गया। प्रसाद वितरण एवं बैठकी होली के साथ होली का समापन किया गया। वही क्षेत्र से होली में घर आये विभिन्न प्रवासियों का अपने कार्य क्षेत्र में जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया। अंतिम दिवस होली गायन में मनोज पांडेय, केशव दत्त पाण्डेय, गोपाल दत्त पांडेय, कमलाकांत पांडेय, उमेश पाण्डेय, दीपक पाण्डेय, रमेश पांडेय,योगेश पांडेय,हेम पांडेय,निर्मल पांडेय,अमित पांडेय,भगवत पाण्डे, कौशल पांडेय,गिरीश पांडेय,गणेश पांडेय,रजत पांडेय, चंद्र शेखर पांडेय समेत बड़ी संख्या में महिलाएँ मौजूद रही।

जरूरी खबरें