Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

: लोहाघाट:रिश्वेश्वर मंदिर में भागवत कथा के आयोजन को लेकर बैठक रही बेनतीजा गैद प्रशासन के पाले में

Laxman Singh Bisht

Wed, Aug 30, 2023
रिश्वेश्वर मंदिर में भागवत कथा के आयोजन को लेकर बैठक रही बेनतीजा गैद प्रशासन के पाले में प्रशासन ने किसी को नहीं दी कथा कराने की इजाजत एक सितंबर से कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लोहाघाट के रिश्वेश्वर मंदिर में भागवत कथा के आयोजन को लेकर 12 गांव नगर के लोगों और रिश्वेश्वर प्रबंधन समिति के सदस्यों की प्रशासन के साथ हुई बैठक बेनतीजा रही बैठक में रिश्वेश्वर मंदिर के बाबा मोहनानंद तीर्थ उपस्थित नहीं रहे हालांकि उन्हें प्रशासन के द्वारा बैठक में आने को कहा गया था बाबा के बैठक में ना आने पर पर लोगों ने आपत्ति जताई मालूम हों भागवत कथा कराने को लेकर रिश्वेश्वर प्रबंधन समिति व बाबा मोहनानंद तीर्थ एक सितंबर से भागवत कथा कराने पर अड़े हुए हैं जिस कारण विवाद की स्थिति पैदा हो गई है बैठक काफी हंगामेदार रही वहीं कुछ लोगों का कहना था अगर नगरवासी कथा नहीं करेंगे तो बाबा भी मंदिर में कथा नहीं कराएगा वहीं कुछ लोगों ने शांति से बात कर मामले का हल निकालने की बात कही और वही बाबा मोहनानंद तीर्थ का कहना है उन्हें कोर्ट ने पूजा करने की इजाजत दी है इसलिए भागवत कथा वही करवाएंगे वहीं एसडीएम रिंकू बिष्ट ने कहा प्रशासन का काम लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखना है फिलहाल प्रशासन के द्वारा किसी को भी मंदिर में कथा करने की इजाजत नहीं दी है एसडीएम ने कहा दोनों पक्षों से वार्ता कर मामले को सुलझाने की कोशिश करी जा रही है कुल मिलाकर अब प्रशासन को फैसला लेना है कि एक सितंबर से मंदिर में भागवत कथा होगी या नहीं होगी अगर होगी तो कथा कौन कराएगा फिलहाल शांति भंग की आशंका को देखते हुए प्रशासन के द्वारा किसी भी पक्ष को कथा करने की इजाजत नहीं दी है फिलहाल प्रशासन के द्वारा मामले को सुलझाने की कोशिश करी जा रही है  बैठक में सीओ विपिन चंद्र पंत ,एस ओ मनीष खत्री ,तहसीलदार विजय गोस्वामी ,वीडिओ अशोक अधिकारी ,नवीन मुरारी ,भूपाल मेहता, प्रहलाद मेहता, बृजेश मेहरा, दिनेश ढेक ,सतीश पांडे ,राजू गढ़कोटी ,गोविंद बोहरा सुरेश ढेक ,निर्मला अधिकारी व कई गांव के प्रधान मौजूद रहे

जरूरी खबरें