Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

: अद्धभुत रहस्यों और चमत्कारों से भरा है मडलक के चौमेलेश्वर बाबा के दरबार का तालाब

Laxman Singh Bisht

Mon, May 29, 2023
भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक आज मडलक में चौमेलेश्वर बाबा के दरबार लगी भागवत कथा में पहुंचे जहां उन्होंने चौमेलेश्वर बाबा, बेताल बाबा और अद्धभुत रहस्यों और चमत्कारों से भरे तालाब के दर्शन किये पाठक ने बताया क्षेत्र के ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि मान्यता है कि हजारों वर्षों पूर्व चौमेलेश्वर बाबा के दरबार के समीप स्थित तालाब में ही चौमेलेश्वर बाबा के लिंग पखान थे वहीं तालाब में ही बाबा की पूजा अर्चना होती थी बाबा के दरबार के पास पैदल मार्ग से ही भक्तों का आना जाना रहता था, पाठक ने बताया बाबा की इतनी ज्यादा कृपा और चमत्कार रहता था कि सच्चे मन से कोई श्रद्धालु तालाब के पास भोजन का निवेदन करता था तो बाबा की कृपा से भोजन तैयार होकर आ जाता था। बाद में एक बार किसी श्रद्धालु बाबा ने तालाब के पास चौमेलेश्वर बाबा से भोजन का निवेदन कर भोजन तो किया लेकिन भोजन के बाद जूठे भोजन के पात्र तालाब में डाल दिये तब से यह भोजन प्रकट होने का चमत्कार बन्द हो गया। पाठक ने कहा चौमेलेश्वर बाबा के तालाब के पास ही न्यायकारी बेताल बाबा का भी मंदिर है जहाँ वर्ष भर पूजा अर्चना होते रहती है। काकडी- सेल्पेडू मोटर मार्ग से नीचे रज्जू गाँव होते हुए 2 km पैदल चलकर त्रिवेणी संगम में बाबा का दरबार है। विभिन्न चमत्कारों, रहस्यों से भरे भगवान चौमेलेश्वर बाबा महादेव भोलेनाथ के दर्शन कर मन को अलौकिक शांति मिलती है उन्होंने कहा इतनी विषम परिस्थितियों में जहाँ क्षेत्र की माताएँ बहने कथा के लिए लकड़ियाँ भी ढो कर ले जा रही थी,भागवत कथा का आयोजन करने वाले सभी भक्तों को कोटि कोटि नमन। बाबा चौमेलेश्वर भगवान शिव शंकर महादेव की कृपा सभी भक्तो पर बनी रहे। वही पाठक के द्वारा अपनी और से रु0 11000 की धनराशी भागवत कथा आयोजन समिति को भेंट की। भविष्य में मंदिर के लिए हर सम्भव विकास कार्यों का आश्वासन समिति को दिया।। वहीं उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से इस रहस्यमई धाम के दर्शन करने की अपील करी है

जरूरी खबरें