: लोहाघाट में चांद नजर आते ही तराबी की नमाज शुरू कल से रमजान का पाक महीना शुरू

लोहाघाट में चांद नजर आते ही तराबी की नमाज शुरू कल से रमजान का पाक महीना शुरू
शनिवार शाम को लोहाघाट में रमजान का चांद नजर आते ही मुस्लिम समुदाय में खुशी की लहर दौड़ गई जब्बार अहमद , गौहर सब्बू ,जावेद आदि ने बताया आज शाम को चांद नजर आया है जिसके साथ ही तराबी की नमाज अदा करनी शुरू हो गई है उन्होंने बताया कल रविवार से रमजान का पाक महीना शुरू होगा उन्होंने कहा इस पाक महीने में लोहाघाट के साथ-साथ पूरे देश में मुस्लिम समाज के द्वारा रोजे रखने के साथ तराबी की नमाज अदा की जाएगी तथा मुल्क की खुशहाली के लिए इबादते की जाएगी तथा एक महीने के बाद ईद का चांद नजर आने के साथ ही धूमधाम के साथ ईद मनाई जाएगी वहीं लोगों ने एक दूसरे को रमजान के पाक महीने की बधाइयां दी रमजान को लेकर मुस्लिम समुदाय में काफी खुशी है
