Wednesday 24th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:गांव की ओर लौटी गांव की सरकार : मॉडल जिले में गांव मे सजी चंपावत बीडीसी की लघु विधानसभा।

बाराकोट:फर्तोला में तालाब में मिला अज्ञात व्यक्ति का सव क्षेत्र में दहशत पुलिस प्रशासन मौके पर।

27 दिसंबर को प्रदेश में गुरु गोविंद सिंह जयंती का रहेगा सार्वजनिक अवकाश।

लोहाघाट:अंकिता हत्याकांड में नाम आने पर कांग्रेस ने फूका भाजपा उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम का पुतला।

अल्मोड़ा:संजय पाण्डे की पहल से अल्मोड़ा जन सुविधा केंद्र में खाता-खतौनी सेवा होगी बहाल

: नई टिहरी :खंड विकास अधिकारी की तेज रफ्तार कार ने बौराड़ी में एक महिला और 2 बच्चियों को कुचला, तीनों की मौत।टिहरी के बौराड़ी में हुआ दर्दनाक हादसा बीडीओ गिरफ्तार 

Laxman Singh Bisht

Mon, Jun 24, 2024
खंड विकास अधिकारी की तेज रफ्तार कार ने बौराड़ी में एक महिला और 2 बच्चियों को कुचला, तीनों की मौत।टिहरी के बौराड़ी में हुआ दर्दनाक हादसा बीडीओ गिरफ्तार नई टिहरी जिला मुख्यालय के बौराड़ी में पैदल टहल रही एक महिला और उसकी दो भतीजियों को एक तेज रफ्तार कार ने बुरी तरह कुचल दिया। दुर्घटना में महिला के मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चियों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसके अलावा कार की चपेट में दो अन्य लोग भी आए, जिन्हें हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने आरोपी कार चालक प्रभारी खंड विकास अधिकारी जाखड़ीधार देवी प्रसाद चमोली को गिरफ्तार कर दिया है।एएसपी जे आर जोशी ने बताया कि सोमवार शाम को बौराड़ी निवासी महिला रीना नेगी (36) पत्नी रविन्द्र सिंह नेगी अपनी दो भतीजियों अग्रिमा (10) और अन्विता (7) पुत्री सुरेंद्र सिंह नेगी के साथ नगर पालिका कार्यालय रोड में इवनिंग वाॅक कर रहे थे, शाम करीब सात बजे तेज गति से वाहन चलाकर जा रहे डीपी चमोली खंड (विकास अधिकारी जाखणीधार) ने अपनी कार से तीनों को कुचल दिया।चालक जाखणीधार ब्लाक के प्रभारी वीडीओ देवी प्रसाद चमोली मृतक 1. श्रीमती रीना नेगी पत्नी श्री रविंद्र नेगी उम्र 40 वर्ष 2. अग्रिमा नेगी 10 वर्ष पुत्री श्री सुरेंद्र सिंह नेगी 3. अन्विता नेगी 07 वर्ष पुत्री श्री सुरेंद्र सिंह नेगी निवासी 8-डी, 412, बोराडी नई टिहरी वाहन संख्या UK09 9970 वैगन आर चालक देवी प्रसाद चमोली (प्रभारी BDO जाखणीधार)

जरूरी खबरें