Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

उत्तराखंड:कैबिनेट द्वारा लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय।

रिपोर्ट: जगदीश जोशी 👹👹 : बाराकोट मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर निकली भव्य राधा कृष्ण की झांकी।

Laxman Singh Bisht

Fri, Aug 15, 2025

बाराकोट मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर निकली भव्य राधा कृष्ण की झांकी।

हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के जय जयकारों से गूंजा बाराकोटबाराकोट मे प्रति वर्ष की भांति इस बार भी कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री राधा कृष्ण कमेटी बाराकोट द्वारा भव्य राधा कृष्ण की झांकी का आयोजन किया गया।श्री रामलीला मैदान बाराकोट से सुंदर राधा कृष्ण की झांकी को बाराकोट के पोखरी खाल मैदान तक निकला गया । झांकी में सैकड़ो की तादात में शामिल महिलाओ , युवाओ,बच्चो और बुजुर्गो के द्वारा हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जयकारे लगाते हुए माहौल को भक्ति में बनाया। आज रात को भजन मंडली के द्वारा भजन कीर्तनों का आयोजन किया जाएगा। राधा कृष्ण कमेटी के कमल अधिकारी द्वारा यह यह पुनीत कार्य हर वर्ष किया जाता है इसमें क्षेत्र का युवा वर्ग बढ़ चढ़कर सहयोग करता है। महिलाओं की घड़ा फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है । झांकी में शांति सुरक्षा व्यवस्था के लिए चौकी इंचार्ज हरीश प्रसाद, हेड कांस्टेबल प्रकाश सिंह व अन्य लोग व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने मे जुटे हैं। झांकी पोखरी खाल मैदान से बाराकोट बाजार से होते हुए वापस रामलीला मैदान पहुंची जहां झांकी का समापन किया गया। इस दौरान कमल किशोर वर्मा ,कौस्तुभ सिंह अधिकारी ,कमल अधिकारी, अनिल सिंह अधिकारी, सुनील वर्मा, शुभम बिष्ट ,पीयूष अधिकारी ,दीपक जोशी, आयुष नाथ, अजय बिष्ट, हिमांशु नाथ, भूपेंद्र आर्य, राहुल जोशी, प्रियांशु अधिकारी, हिमांशु अधिकारी आदि कई नोजवानों ने प्रतिभाग कर श्री कृष्ण जन्माष्टमी को सफल बनाया।

जरूरी खबरें