: बाराकोट:लड़ीधुरा में मां भगवती मंदिर के भव्य निर्माण में सहयोग के लिए मंदिर कमेटी ने सभी सहयोगियों को दिया धन्यवाद

लड़ीधुरा में मां भगवती मंदिर के भव्य निर्माण में सहयोग के लिए मंदिर कमेटी ने सभी सहयोगियों को दिया धन्यवाद
बाराकोट में जन सहयोग से बने भव्य लड़ीधूरा मां भगवती मंदिर पुनर्निर्माण में मंदिर कमेटी के द्वारा समस्त सहयोगियों के द्वारा दिए गए अपार सहयोग हेतु लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच द्वारा कोटि-कोटि धन्यवाद दिया गया है तथा उनकी हर मनोकामना पूर्ण होने की मां भगवती से प्रार्थना की मंदिर कमेटी अध्यक्ष नागेंद्र जोशी ने बताया वर्तमान में नवनिर्मित मंदिर में 25 नई घंटियों की नितांत आवश्यकता है। ऐसे धर्म प्रेमी दानदाता जो अपने पुत्र, पुत्री, नाती,पोते या अन्य किसी भी पारिवारिक सदस्य के नाम से घंटी चढ़ाना चाहते हों तो लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से संपर्क कर सकते हैं जोशी ने कहा किसी भी नवनिर्मित मंदिर की घंटियों को चढ़ाने या रंग रोगन के कार्य में सहयोग करने का अवसर अत्यंत भाग्यशाली दानदाताओं को प्राप्त होता है
