Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट:पोक्सो एक्ट की पीड़िता को खतरा परिजनों ने सुरक्षा की मांग को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन ।

चंपावत मे आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान में 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे प्रतिभाग।

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दैनिक भास्कर न्यूज़ ऐप का किया लोकार्पण

चंपावत:चौड़ा राजपुर में श्री राम फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ। खूना बोरा ने जीता उद्घाटन मुकाबला।

चंपावत:सीएम के दौरे को लेकर 15 अक्टूबर को चम्पावत की यातायात व्यवस्था मैं बदलाव

: लोहाघाट:समूह की महिलाओं को लेकर आ रहा वाहन अनियंत्रित होकर मरोड़ाखान के पास सड़क में पलटा एक महिला गंभीर रूप से घायल

Laxman Singh Bisht

Thu, Dec 7, 2023
समूह की महिलाओं को लेकर आ रहा वाहन अनियंत्रित होकर मरोड़ाखान के पास सड़क में पलटा एक महिला गंभीर रूप से घायल गुरुवार को साम 4:30 बजे के आसपास बाराकोट से रेगडू क्षेत्र की समूह की महिलाओं को लेकर रेगडु जा रही मारुति ईको संख्या uk03ta 1574 घाट लोहाघाट एनएच में मरोड़खान के पास वाहन से पास लेते समय अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गई दुर्घटना में रेगडु निवासी जानकी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे प्रशासन की टीम के द्वारा लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया महिला का उपचार कर रहे डॉक्टर अजीम ने बताया महिला के सर पर चोट है लेकिन खतरे से बाहर है जिन्हें चंपावत जिला चिकित्सालय रेफर किया जा रहा है वही वाहन में वाहन चालक सहित आठ लोग सवार थे दुघर्टना मे बाकी लोगों को मामूली चोटे आई हैं सभी लोग रेगडू क्षेत्र के रहने वाले हैं वहीं दुर्घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार विजय गोस्वामी ,एसआई हेमंत बाराकोट चौकी प्रभारी एसआई नरेश कुमार व 112 कर्मी मौके पर पहुंचे तथा घायलों का हाल-चाल जान घायल महिला को अस्पताल भिजवाया वहीं वाहन चालक जगदीश सिंह का कहना है अचानक सामने से वाहन आ जाने के कारण यह दुर्घटना हुई है लोहाघाट एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची उन्होंने बताया दुर्घटना में एक महिला घायल है तथा अन्य को मामूली चोटे आई हैं एसओ कोरंगा ने बताया चालक जगदीश सिंह व वाहन को पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई हेतु अपने कब्जे में ले लिया है तथा चालक का मेडिकल करवाया जा रहा है तथा वाहन को लोगों की मदद से सीधा कर थाने ले जाया गया है कुल मिलाकर एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया रेस्क्यू अभियान में 112 के एसआई खीम सिंह, का0 ललित रावल ,संजय जोशी , का0अशोक पुरी,तथा बाराकोट चौकी के का0भुवन चंद्र जोशी ,हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार , का0विजय राज सिंह ,राजस्व उप निरीक्षक सुनील मेहरा, स्टैनो ललित खोलिया आदि शामिल रहे

जरूरी खबरें