Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

उत्तराखंड:कैबिनेट द्वारा लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय।

लोहाघाट के पाटन हाइडिल में सुबह सुबह भीषण जाम से यातायात रहा बाधित।

लोहाघाट के नेहरू पार्क में 17 से 22 अक्टूबर तक लगेगी आतिशबाजी की दुकाने।

लोहाघाट:पर्यटन सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने किया चंपावत का दौरा, बाणासुर पैराग्लाइडिंग ज़ोन और गोलज्यू कॉरिडोर पर दिया

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : घास काटने गई महिला पहाड़ी से गिरने से गंभीर रूप से घायल हायर सेंटर रेफर।

Laxman Singh Bisht

Sat, Aug 23, 2025

घास काटने गई महिला पहाड़ी से गिरने से गंभीर रूप से घायल हायर सेंटर रेफर। लोहाघाट नगर से लगी कलीगांव ग्राम सभा के टूना तोक की तारी देवी (52) पत्नी गिरधर दत्त आज शनिवार शाम को घर से 200 मीटर की दूरी पर घास काट रही थी अचानक पैर फिसलने से तारी देवी लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी । घटना की सूचना मिलने पर उनके पति गिरधर दत्त और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा किसी तरह तारी देवी को गंभीर हालत में खाई से बाहर निकाल कर वाहन के जरिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विराज राठी के दिशा निर्देश पर डॉक्टर दीक्षा के द्वारा गंभीर रूप से घायल तारी देवी का उपचार किया गया।डॉक्टर दीक्षा ने बताया मरीज के सर व अन्य हिस्सों मे काफी गंभीर चोटे आई है तथा वह बेहोशी की हालत में है। मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। उपचार में वार्ड बॉय संदीप वर्मा , बिक्रम व अन्य के द्वारा सहयोग किया गया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योतिराय,प्रकाश राय,सामाजिक कार्यकर्ता सचिन जोशी ,दीपक मेहता सहित कई लोग मौजूद रहे।

जरूरी खबरें