: चंपावत:सिफ्टी में रामलीला की मची धूम देर रात तक रामलीला का लुत्फ उठा रहे हैं दर्शक
सिफ्टी में रामलीला की मची धूम देर रात तक रामलीला का लुत्फ उठा रहे हैं दर्शक
आदर्श रामलीला कमेटी सैन्दर्क सिप्टी के द्वारा रामलीला कमेटी अध्यक्ष श्याम सिंह के नेतृत्व में रामलीला का शानदार मंचन किया जा रहा है रामलीला का दर्शकों के द्वारा देर रात्रि तक आनंद उठाया जा रहा है क्षेत्र के पीएलबी गोविंद सिंह महर ने जानकारी देते हुए बताया कि आज बनवास तक रामलीला का मंचन किया गया
जिसमें रामलीला के कलाकारों के द्वारा अपने शानदार अभिनय से दर्शकों की खूब वाह वाही लूटी महर ने बताया क्षेत्र की जनता के सहयोग से रामलीला का मंचन किया जा रहा है जिसमें ग्राम प्रधान सिप्टी जगत सिंह , बीडीसी सदस्य सिप्टी ललित भट्ट और रामलीला कमेटी अध्यक्ष श्याम सिंह महर उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष और व्यवस्थापक के द्वारा रामलीला में सहयोग दिया जा रहा है
क्षेत्र के 15 गांव के ग्रामीण ठंड के बावजूद रामलीला मंचन को देखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंच रहे हैं




