: लोहाघाट:महाशिवरात्रि पर्व पर लोहाघाट में ढोल नगाड़ों के साथ निकली भव्य शिव बारात के साथ हजारों की संख्या में पहुंचे भक्त

महाशिवरात्रि पर्व पर लोहाघाट में ढोल नगाड़ों के साथ निकली भव्य शिव बारात के साथ हजारों की संख्या में पहुंचे भक्त
आज महाशिवरात्रि पर्व को लोहाघाट में काफी धूमधाम के साथ मनाया गया जहां सुबह से ही क्षेत्र के शिवालयों में भारी भीड़ रही तो वहीं दोपहर बाद श्रीराम सेवा संस्कृतिक कमेटी लोहाघाट के अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता के दिशा निर्देश पर लोहाघाट के हथरंगीया सर्वदेव मंदिर से भगवान भोलेनाथ की भव्य बारात निकाली गई बारात का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के द्वारा किया गया वर्मा ने रामलीला कमेटी के प्रयासों की सराहना की बारात में छोलिया नृतको के साथ-साथ सैकड़ो भक्त शामिल हुए
ढोल नगाड़ों के साथ शिव बारात लोहाघाट नगर के मीना बाजार ,गांधी चौक, एकता चौक, स्टेशन बाजार होते हुए रिकेश्वर मंदिर लोहाघाट पहुंची शिव बारात में भक्त भोले के जयकारे लगाते हुए झूमते गाते चल रहे थे वही रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता ने सहयोग के लिए क्षेत्रीय जनता, पुलिस प्रशासन व सहयोगियों को धन्यवाद दिया कहा अगले वर्ष और भी ज्यादा भव्य आयोजन किया जाएगा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल मुस्तैद रहा शिव बारात मे कमेटी महासचिव मुकेश शाह, सतीश पांडे, विनोद गोरखा,जीवन गहतोड़ी,
कैलाश बगोली, दीपक सुतेड़ी, दिनेश सुतेड़ी ,अमित शाह, ईश्वर शाह, राजू गरकोटी, दीपक जोशी , सचिन जोशी जीवन कलोनी, रोहन राजपूत, योगेश जोशी, गिरधर अधिकारी, रंजीत अधिकारी , पिंकी फर्त्याल, लोकेश पांडे सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे





