Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत मे आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान में 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे प्रतिभाग।

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दैनिक भास्कर न्यूज़ ऐप का किया लोकार्पण

चंपावत:चौड़ा राजपुर में श्री राम फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ। खूना बोरा ने जीता उद्घाटन मुकाबला।

चंपावत:सीएम के दौरे को लेकर 15 अक्टूबर को चम्पावत की यातायात व्यवस्था मैं बदलाव

लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल की गीतांक्षी पांडे का तबला वादन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन।

: गन्ना छील रहे युवक को बाघ ने बनाया निवाला

Laxman Singh Bisht

Sun, Mar 19, 2023
  बन विभाग के लाख प्रयासों के बावजूद मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है। नया मामला खटीमा के यूपी सीमा से लगे दाह ढाकी गांव का है जहां गन्ना के खेत में गन्ना छीलने का काम कर रहे मजदूर पर बाघ ने हमला कर मजदूर की जान ले ली। खेत में काम कर रहे अन्य मजदूरों के चिल्लाने पर बाग लाश को गन्ने के खेत में छोड़कर ही भाग गया। विभाग द्वारा मजदूर की हत्या करने की सूचना पर यूपी और उत्तराखंड के वन अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामला खटीमा का होने के कारण खटीमा के वन अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। वही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक मजदूर रमेश मंडल पुत्र जीतन मंडल उम्र 45 साल जोशी कॉलोनी की लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए लाश खटीमा उप जिला चिकित्सालय स्थित पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया है। खटीमा वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी महेश चंद जोशी ने मीडिया को बताया कि आज शाम को सूचना मिली कि उत्तराखंड और यूपी के बॉर्डर पर बसे खटीमा के गांव दाह ढाकी स्थित गन्ने के खेत में काम कर रहे एक मजदूर को बाघ ने हमला कर जान से मार दिया है। वन विभाग द्वारा लगातार जंगल से सटे आबादी क्षेत्र और खेतों में काम कर रहे मजदूरों को जागरूक किया जा रहा है शाम के समय जंगल ना जाए साथ खेतों में अकेले कार्य ना करें क्योंकि खटीमा के जंगलों में जंगली जानवर भारी मात्रा में है और यह समय जानवरों का प्रजनन काल है जिस कारण जानवर काफी आक्रामक रहते हैं जिससे मानव वन जीव संघर्ष की संभावनाएं काफी बनी रहती है।

जरूरी खबरें