रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत जिला अस्पताल के समीप टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त बाल बाल बच्चा बड़ा हादसा

चंपावत जिला अस्पताल के समीप टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त बाल बाल बचा बड़ा हादसा चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में जिला अस्पताल के समीप एक टिप्पर वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। सोमवार सुबह चंपावत से टनकपुर की ओर जा रहा टिप्पर अचानक अनियंत्रित हो गया। जानकारी के अनुसार टिप्पर वाहन जल संस्थान की ओर से अनुबंध वाहन के रूप में पानी ढोने का कार्य कर रहा था। जो अचानक चंपावत से टनकपुर की ओर जाते समय जिला अस्पताल के समीप अनियंत्रित हो गया। और सड़क से नीचे चला गया गनीमत रही एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस स्थान पर सड़क काफी संकरी होने के कारण विपरीत दिशा से आ रहे कैंटर वाहन को बचाने के चक्कर में टिप्पर वाहन अनियंत्रित हो गया। जिसमें चालक अकेला सवार था। बताया जा रहा है कि उक्त स्थान पर अनेक बार लोगों ने सुरक्षा दीवार बनाने का जिला प्रशासन और एनएच से आग्रह किया है। लेकिन सुरक्षा दीवार न बनने से हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है। क्रस बैरियर लगे होने से वाहन गहरी खाई में जाने से बच गया।