Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट:पोक्सो एक्ट की पीड़िता को खतरा परिजनों ने सुरक्षा की मांग को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन ।

चंपावत मे आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान में 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे प्रतिभाग।

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दैनिक भास्कर न्यूज़ ऐप का किया लोकार्पण

चंपावत:चौड़ा राजपुर में श्री राम फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ। खूना बोरा ने जीता उद्घाटन मुकाबला।

चंपावत:सीएम के दौरे को लेकर 15 अक्टूबर को चम्पावत की यातायात व्यवस्था मैं बदलाव

: लोहाघाट:हिटलर मार्केट में मकान की छत से गधेरे में गिरने से 23 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत

Laxman Singh Bisht

Thu, Dec 7, 2023
हिटलर मार्केट में मकान की छत से गधेरे में गिरने से 23 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत लोहाघाट के हिटलर मार्केट में बुधवार देर रात 9:00 बजे के लगभग एक 23 वर्षीय युवक की हिटलर मार्केट के पास अपने मकान की छत से गधेरे में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई है लोहाघाट थाने के एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने जानकारी देते हुए बताया बुधवार देर रात लोहाघाट पुलिस को  हिटलर मार्केट में एक युवक के गधेरे में गिरने की सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने युवक को गधेरे से निकाल कर लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां डॉक्टर ने युवक को मृत् घोषित कर दिया एसओ कोरंगा ने बताया  मृत् युवक हिटलर मार्केट का रहने वाला 23 वर्षीय सचिन बोहरा s/o प्रहलाद सिंह बोरा है जो कि अपने मकान की छत मे टहल रहा था और  अंधेरे में पैर फिसलने से गधेरे में जा गिरा एसओ ने बताया मर्तक का गुरुवार को पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है एसओ कोरंगा ने बताया प्रथम दृष्टिया मामला दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है लेकिन मामले की जांच एस आई सुष्मिता राणा के द्वारा करी जा रही है पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई करी जाएगी रेस्क्यू अभियान में एसओ सुरेन्द्र कोरंगा,एसआई हेमंत व अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे मालूम हो मृतक के पिता प्रहलाद सिंह बोहरा हिटलर मार्केट में चक्की चलकर अपना परिवार का भरण पोषण करते हैं वही युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है

जरूरी खबरें