: टनकपुर में कार के ऊपर गिरा पेड़ बाल-बाल बचे लोग
टनकपुर में कार के ऊपर गिरा पेड़ बाल-बाल बचे लोग
बुधवार को चंपावत जिले के टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग मे बूम चौकी के पास एक पीपल का विशालकाय पेड़ भरभरा कर सड़क में जा गिरा पेड़ के नीचे एक कार भी दब गई गनीमत रही पेड़ की चपेट में आने जाने वाले वाहन व राहगीर नहीं आए अन्यथा हादसा हो सकता था l सूचना पर अग्निशमन केंद् टनकपुर से फायर यूनिट घटनास्थल पर पहुंचीl फायर टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए वुडन कटर की सहायता से पेड को छोटे-छोटे टुकडो मे काटकर वाहन के ऊपर से हटाकर राहत कार्य किया गया l घटना से कोई जनहानि नही हुई परंतु वाहन मे काफी क्षति हुई है l
फायर टीम मे Fsso अमर सिंह अधिकारी,LFM वीरेंद्र कुमार मौर्य,DVR- धर्मेंद्र लाल, श्याम सिंह, Fm- उमेश सिंह, राजेंद्र सिंह भंडारी, नरेश कुमार आदि शामिल रहे वहीं लोगों के द्वारा त्वरित कार्यवाही के लिए फायर टीम की प्रशंसा करी गई

