Thursday 16th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तराखंड की सीएम से स्वास्थ्य उप केंद्रों में फार्मेसी अधिकारी के पदों को क्

चंपावत:कांग्रेस जिला अध्यक्ष कठायत ने मुख्यमंत्री के दौरे को बताया निराशा जनक।

लोहाघाट में लॉटरी सिस्टम से आवंटित हुई आतिशबाजी की दुकाने। बेरोजगार युवाओं का उमड़ा हुजूम।

चंपावत:मंच में विद्युत पोल से टकराकर सड़क में पलटा डंपर बीएसएनल टावर व खोकिया की बिजली हुई गुल।

लोहाघाट की सड़कों में आवारा कुत्तों का आतंक कई लोगों को काटकर किया घायल।

: मधुमक्खियों के हमले में घायल हुए ढाई वर्ष के मासूम की टनकपुर अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

Laxman Singh Bisht

Sat, May 6, 2023
  गुरुवार को कोर्ट केंद्री गांव के गणेशराम का परिवार जंगल के रास्ते अपने साले की शादी में शामिल होने बांस बरकुम गांव जा रहा था तभी रास्ते में अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने परिवार पर हमला कर दिया जिस कारण यह परिवार जान बचाने के लिए जंगल में इधर उधर भाग गया भगदड़ में गणेश राम का ढाई वर्ष वर्ष का बेटा कार्तिक व उसका 19 वर्ष का भतीजा मनोज परिवार से बिछड़ गए और मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया जिस कारण ढाई वर्ष का मासूम कार्तिक मनोज की गोद से छिटक कर खाई में जा गिरा मनोज किसी तरह जान बचाकर एसएसबी की सीमा चौकी खेत पहुंचा और बेहोश हो गया एसएसबी के जवानों ने मनोज को टनकपुर अस्पताल पहुंचाया जहां देर शाम होश आने पर उसने कार्तिक के जंगल में होने की जानकारी जिसके बाद रातभर एसएसबी व पुलिस ने सर्च अभियान चलाया शुक्रवार की सुबह 7:00 बजे कार्तिक झाड़ी में पड़ा मिला
जिसे एसएसबी के द्वारा टनकपुर अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान मासूम की मौत होगी कार्तिक परिवार का इकलौता चिराग था कार्तिक की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया मधुमक्खियों के द्वारा कार्तिक को काफी काटा गया था तथा उसके सर पर भी गंभीर चोट लगी हुई थी जिस कारण उसकी मौत हो गई अगर समय पर उसे अस्पताल लाया गया होता तो शायद उसकी जान बच जाती

जरूरी खबरें