: लोहाघाट महाविद्यालय की अर्थशास्त्र की दो शोध छात्राएं चयनित हुई असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर

लोहाघाट महाविद्यालय की अर्थशास्त्र की दो शोध छात्राएं चयनित हुई असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर
स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लोहाघाट के अर्थशास्त्र विभाग की दो शोध छात्राओ का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हो गया है। विभागाध्यक्ष डॉ अर्चना त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि कल्पना और पूजा ने महाविद्यालय से स्नातकोत्तर की परीक्षा उत्तीर्ण की है और वर्तमान में दोनों अर्थशास्त्र की शोधार्थी हैं। इन दोनों का चयन उच्च शिक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है। प्राचार्य प्रो संगीता गुप्ता ने दोनों के चयन पर प्रसन्नता जताते हुए इसे महाविद्यालय की उपलब्धि बताया है। महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने कल्पना और पूजा को शुभकामनाएं दी हैं।
