: हरिद्वार:पुल की रेलिंग तोड़ नीचे गिरी यूपी रोडवेज की बस कई यात्री घायल
पुल की रेलिंग तोड़ नीचे गिरी यूपी रोडवेज की बस कई यात्री घायल
हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर सड़क हादसा, हरिद्वार में पंतद्वीप पार्किंग पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिरी यूपी रोडवेज की बस यूपी रोडवेज की मुरादाबाद डिपो की बस संख्या UP 21 AN-3497 करीब 30 से अधिक यात्रियों को लेकर मुरादाबाद से देहरादून जा रही थी. इस दौरान हरिद्वार में पंतद्वीप पार्किंग पुल हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर बस अनियंत्रित हो गई और हरिद्वार के पंतद्वीप पार्किंग पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई. यात्रियों में चीख पुकार मच गई और कई यात्री घायल हो गए. हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर यूपी रोडवेज की बस पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई. बस के नीचे गिरते ही मौके पर चीख पुकार मच गई और बड़ी संख्या में यात्री घायल हो गए. मौके पर पहुंची दमकल टीम, सिविल पुलिस टीम, सीपीयू टीम आदि ने रेस्क्यू कर सभी को निकाला. आनन-फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया.
जानकारी के मुताबिक, यूपी रोडवेज की मुरादाबाद डिपो की बस संख्या UP 21 AN-3497 करीब 30 से अधिक यात्रियों को लेकर मुरादाबाद से देहरादून जा रही थी. इस दौरान हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर बस अनियंत्रित हो गई और हरिद्वार में पंतद्वीप पार्किंग पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई. यात्रियों में चीख पुकार मच गई और कई यात्री घायल हो गए.

