Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत को दी ₹115.23 करोड़ की सौगात

चंपावत:ग्राउंड जीरो पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चम्पावत टनकपुर हाईवे के स्वाला डेंजर जोन पहुँचे सीएम धामी

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

: हेमकुंड के दर्शन कर लौट रहा श्रद्धालुओं का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चार गंभीर घायल

Laxman Singh Bisht

Wed, Jul 17, 2024
हेमकुंड के दर्शन कर लौट रहा श्रद्धालुओं का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चार गंभीर घायल हेमकुंड की यात्रा कर लौट रहे सिख तीर्थ यात्रियों का बुलेरो वाहन जोशीमठ के मारवाडी के निकट एक मोड में दुर्घटनाग्रस्त होकर उपर की सड़क से नीचे की सड़क मे जा गिरा। दुघर्टना में वाहन मे सवार 8 लोगों में से 4 को गहरी चोटें आयी हैं सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोशीमठ में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को बेस चिकित्सालय श्रीनगर रैफर कर दिया गया है। सभी घायल अमृतसर पंजाब के रहने वाले हैं।सीएचसी प्रभारी डा0 गौतम ने बताया कि दोपहर लगभग पौने एक बजे कुछ घायल सिख तीर्थ यात्रियों को 108 एंबुलैंस के माध्मय से सीएचसी लाया गया। बताया कि कमलजीत सिंह माथे व बायें हाथ में फैक्चर है व उन्हें सिर में काफी चोटें आयी है। साथ ही तरसेम सिंह के कमर व छाती में, जसविन्दर कौर की गर्दन , हरप्रीत कौर के सर एवं छाती में चोटें आयी हैं जबकि कलमेन्द्र कौर का सुगर 436 तक बढ गया है बताया कि इन सभी को बेस चिकित्सालय श्रीगनर रैफर कर दिया गया है व अन्य सभी यात्री ठीक हैं।

जरूरी खबरें