: बाराकोट अल्मोड़ा सड़क में वाहनो की छतो में खुलेआम ढोई जा रही है सवारीया परिवहन विभाग खामोश

Laxman Singh Bisht
Sat, Mar 25, 2023बाराकोट अल्मोड़ा मार्ग में खुलेआम ढोई जा रही है ओवरलोड सवारियां परिवहन विभाग खामोश
बाराकोट अल्मोड़ा मुख्य सड़क मे वाहन चालकों के द्वारा खुलेआम ओवरलोड सवारियां ढोई जा रही है वाहन चालकों के द्वारा यात्रियों को गाड़ी के भीतर ठूस ठूस कर भरने के बाद छतो में बैठा कर व पीछे लटका सवारियों को ढोया जा रहा है वाहन चालक अपनी व यात्रियों की जान की परवाह न करते हुए इस खतरनाक सड़क में वाहनों को बेखौफ होकर दौड़ा रहे हैं पर परिवहन विभाग सोया हुआ है पुलिस के द्वारा भी कोई कार्रवाई इन ओवरलोड सवारी ढोने वाले वाहनों पर नहीं करी जा रही है लगता है परिवहन विभाग व पुलिस को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है
अधिकतर देखा गया है दुर्घटना होने के बाद ही परिवहन विभाग व पुलिस जागती है और कुछ दिनो वाहनों के चालान किए जाते हैं व छापेमारी अभियान चलाए जाते हैं मालूम हो यह मुख्य सड़क लोहाघाट से अल्मोड़ा को जोड़ती है जिस पर रोज सैकड़ों वाहन गुजरते हैं पर इन ओवरलोड वाहनों की कभी जांच नहीं होती है ना ही परिवहन विभाग के अधिकारीयो के द्वारा इन मार्गों का ध्यान दिया जाता है अगर परिवहन विभाग के द्वारा इस सड़क पर ध्यान दिया गया होता तो
वाहन चालक बेखौफ होकर यात्रियों की जान खतरे में डालकर इन ओवरलोड वाहनों को सड़कों पर नहीं दोड़ाते लगता है किसी बड़ी दुर्घटना के बाद ही परिवहन विभाग के अधिकारी जागेंगे


