रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट में धूमधाम से मनाया गया विजय दिवस शहीदों को किया गया नमन वीरांगनाओं को किया गया सम्मानित।
Laxman Singh Bisht
Tue, Dec 16, 2025
लोहाघाट में धूमधाम से मनाया गया विजय दिवस शहीदों को किया गया नमन वीरांगनाओं को किया गया सम्मानित।
जिलाधिकारी ने विजय दिवस की दी शुभकामनाएं। नगर में निकला विजय जुलूस।
मुझे गर्व है कि में एक पूर्व सैनिक का पोता हूं मेरे नानाजी ने भी 1971 की लड़ी थी लड़ाई: डीएम
चंपावत जिले के 13 जवानों ने 71 युद्ध में दी थी अपनी शहादत।
1971 भारत-पाक युद्ध में भारत की शानदार जीत पर आज लोहाघाट में धूमधाम से साथ विजय दिवस को मनाया गया। पूर्व सैनिक लीग संगठन जिला अध्यक्ष कैप्टन आर एस देव की अध्यक्षता तथा कैप्टन रघुबीर के संचालन मे हुए कार्यक्रम में नगर के शहीद स्मारक में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार, एसडीएम लोहाघाट नितेश डांगर तथा पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी के द्वारा सर्वप्रथम तिरंगा फहराकर तिरंगे को सलामी दी गई।
इसके बाद शहीद स्मारक में द्वीप प्रज्वलित कर जिलाधिकारी व अन्य अतिथियों के द्वारा शहीदों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिलाधिकारी ने समस्त जिला वासियों को विजय दिवस की शुभकामनाएं दी ।कहा आज ही के दिन भारतीय सेना के जावाजों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान को धूल चटाई थी और दो टुकड़ों में बाटकर रख दिया था। जिनमें से एक टुकड़ा आज बांग्लादेश कहलाता है। जिलाधिकारी ने कहा हमें गर्व है हमारे जिला चंपावत के भी 13 जवान इस युद्ध में शहीद हुए जिन्हें वह शत-शत नमन करते हैं।
सैनिक विश्राम गृह में हुए कार्यक्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार ,एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर व पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के द्वारा वीरांगनाओं व 1971 युद्ध में शामिल हुए जवानो व पदक प्राप्त पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने कहा जब सैनिक सीमा पर तैनात रहते हैं तब हम लोग यहां सुरक्षित हैं। इस दौरान पूर्व सैनिक लीग संगठन जिला अध्यक्ष के द्वारा जिलाधिकारी के सम्मुख शहीद स्थल के सौंदर्यकरण व अन्य समस्याओं को रखा जिस पर जिलाधिकारी के द्वारा तत्काल समाधान करने का आश्वासन उन्हें दिया। जिलाधिकारी ने कहा उन्हें गर्व है कि वह पूर्व सैनिक के पोते हैं उन्होंने कहा उनके नाना जी ने भी 1971 की लड़ाई लड़ी थी ।आज वह इस दुनिया में नहीं है पर में उन्हें बहुत याद करता हूं मुझे उन पर बहुत गर्व है।
इस दौरान पूर्व सैनिकों व वीरांगनाओं ने नगर में विजय जुलूस निकाला जिसमें जिलाधिकारी भी शामिल हुए।कार्यक्रम में 1965 व 71 युद्ध में शामिल भगवान सिंह फर्त्याल, 1971 के जांबाज बहादुर सिंह बोहरा, गंगा दत्त चौबे, हयात सिंह रावत, मयंक ओली, चंद्रशेखर बगोली , खड़क सिंह ,पूर्व डीओ प्रहलाद सिंह मेहता , एसएचओ अशोक कुमार सहित कई पूर्व सैनिक व वीरांगनाएं मौजूद रही।



