Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

: लोहाघाट:अध्यापिका के स्थानांतरण की मांग को लेकर बलाई के ग्रामीणों ने डीएम को दिया ज्ञापन 

Laxman Singh Bisht

Fri, Oct 4, 2024
अध्यापिका के स्थानांतरण की मांग को लेकर बलाई के ग्रामीणों ने डीएम को दिया ज्ञापन लोहाघाट के रा0प्राथमिक विद्यालय बलाई में तैनात एक अध्यापिका के गैर जिम्मेदारना रवैए से आहत होकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को एसएमसी अध्यक्ष पान सिंह बोहरा के नेतृत्व में अध्यापिका के स्थानांतरण की मांग को लेकर डीएम चंपावत नवनीत पांडे को ज्ञापन दिया ज्ञापन में आरोप लगाते हुए कहा गया है उक्त अध्यापिका दो माह पूर्व ही विद्यालय में आई है पर उनके गैर जिम्मेदारना व कटू व्यवहार के चलते बच्चे उनके पास पढ़ने से मना कर रहे हैं तथा स्कूल जाने में कतरा रहे हैं जिस कारण बच्चों के पठन-पाठन में बुरा असर पड़ रहा है बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है ग्रामीणों ने आरोप लगाया इस शिक्षिका ने जहां भी कार्य किया वहां के विद्यालय की स्थिति खराब हो गई एसएमसी अध्यक्ष पान सिंह बोहरा ने कहा इस मामले को लेकर पूर्व में खंड शिक्षा अधिकारी लोहाघाट को ज्ञापन दिया गया पर अभी तक मामले का कोई संज्ञान नहीं लिया गया है उन्होंने डीएम चंपावत से विद्यालय व छात्र हित में उक्त अध्यापिका का स्थानांतरण करने की मांग की है वहीं इस मामले को लेकर गांव में आक्रोश बढ़ता जा रहा है वही अध्यापिका के द्वारा अपने ऊपर लगाएं गए आरोपो को झूठा और निराधार बताया गया ज्ञापन देने में भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश बोहरा, दलीप सिंह,राकेश कालाकोटी, चंदन सिंह, कैलाश सिंह ,राहुल सिंह ,अशोक कुमार ,दीपक सिंह आदि मौजूद रहे

जरूरी खबरें