: टनकपुर में ट्रेन के इंजन की चपेट में आने से युवक का पैर कटकर हुआ अलग
चंपावत जिले के टनकपुर मे 18 वर्षीय युवक परवीन S/O रमेश निवासी ज्ञानखेड़ा टनकपुर का अचानक रेल के इंजन की चपेट मे आने से पैर कट कर अलग हो गया युवक रेल की पटरी के किनारे बैठा हुआ था अचानक रेल के आने पर युवक नें तेजी से उठने की कोशिश करी तो उसका पैर पटरी में फस गया जिस कारण रेल का इंजन युवक के दाहिने पैर को काटता हुआ निकल गया सूचना मिलने पर 112 और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची
जिसके बाद युवक को गंभीर हालत में उपजिला चिकित्सालय टनकपुर लाया गया जहाँ उसका डॉ आफ़ताब द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर सुशीला तिवारी हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है
