: लोहाघाट:बाइक दुर्घटना में घायल हुए युवक का निधन

बाइक दुर्घटना में घायल हुए युवक का निधन
कुछ माह पूर्व लोहाघाट चंपावत एनएच में लोहाघाट के अक्कल धारे के पास हुई बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए युवक लवलेश ओली निवासी सुई का शुक्रवार को अपने निवास स्थान में निधन हो गया गांव के युवक के निधन से गांव में शोक की लहर छा गई है मालूम हो कुछ माह पूर्व लवलेश अपने एक साथी के साथ बाइक में चंपावत की ओर जा रहा था तभी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें लवलेश ओली की रीड की हड्डी व सर पर गंभीर चोटें आई थी
