डीएम पहुंचे तरकुली ग्रामीण समस्याओं का किया त्वरित निस्तारण, वाइब्रेंट विलेज-II में हुआ बहुउद्देशीय शिविर
बहुउद्देशीय सेवा शिविर में जिलाधिकारी ने किया समस्याओं का निस्तारण, वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम- ll के तहत समस्याओं का हुआ त्वरित समाधान।
नौनिहालों से डीएम ने किया संवाद।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार ग्रामीण और सीमावर्ती क्षेत्रों में जनसमस्याओं के त्वरित समाधान एवं विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे लोगों तक पहुँचाने के उद्देश्य से वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम-II के तहत बहुउद्देशीय सेवा शिविर का आयोजन जनपद चंपावत के प्राथमिक विद्यालय तरकुली में किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार ने ग्रामीणों, विशेषकर माताओं, की समस्याओं को गंभीरता से सुना और प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य केवल शिकायतें लेना नहीं, बल्कि विभागीय योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीणों तक पहुँचाना है।शिविर में दर्ज प्रमुख शिकायतों में विद्यालय तरकुली में अतिरिक्त कक्ष की मरम्मत, सिद्ध बाबा मंदिर का सौंदर्यकरण, स्कूल की चारदीवारी, कंप्यूटर की मांग, पेयजल योजना, सड़क संपर्क, राशन कार्ड सुधार, कृषि एवं मोटर मार्गों के डामरीकरण शामिल थे।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि तरकुली के लोगों के प्रति उनका विशेष लगाव है, उनके गनर आशीष सिंह जो इसी गांव से हैं, समय-समय पर गांव की समस्याओं से उन्हें अवगत कराते रहते हैं। जिलाधिकारी ने भूमि संबंधित और सुरक्षा बल से जुड़े मुद्दों पर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम के बाद उन्होंने छात्रों से संवाद कर उन्हें प्रोत्साहित भी किया, जिसमें एक 6 वर्षीय बालक को पढ़ाई के लिए उत्साहित करते हुए उसे शौल उड़ाया जिससे उसकी खुशी देखने योग्य थी।
इनमें ग्राम प्रधान तरकुली काजल बिष्ट द्वारा ग्राम पंचायत तरकुली एवं आमला के प्रमुख समस्याओं के संबंध में बात रखी गई। इसके अतिरिक्त राजकीय प्राथमिक विद्यालय तरकुली में किचन एवं अतिरिक्त कक्ष की मरम्मत तथा सिद्ध बाबा मंदिर के सौंदर्यकरण व विद्यालय की मवेशियों से सुरक्षा हेतु चारदीवारी तथा कंप्यूटरों की मांग के संबंध में, श्री पुरन राम द्वारा पेयजल योजना तथा आमड़ा से तोक भुमाऊ तक सड़क लिंक योजना तथा तरकुली से टनकपुर सड़क मार्ग डामरीकरण आदि शामिल है। जिलाधिकारी ने उक्त संबंध जिलाधिकारी ने सभी संबंधितों को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
अनुपा देवी द्वारा पानी की समस्या के संबंध में जिलाधिकारी के सम्मुख अपनी बात रखी गई जिलाधिकारी ने पेयजल निगम को आवश्य कार्यवाही करने के निर्देश दिए। श्रीमती जानकी देवी द्वारा उनकी बहन का आधार व वृद्धावस्था पेंशन बनाये जाने हेतु अपनी बात रखी गई इस पर जिलाधिकारी ने पेंसन के लिए समाज कल्याण व आधार बनाए जाने हेतु ई डिस्टिक मैनेजर को आवश्यक कार्यवाही करने तथा आधार कैंप व घर में जा कर आधार बनाने के निर्देश दिए।
इसके अलावा तरकुली के प्रहलाद राम द्वारा हरम में सड़क मार्ग, अश्व मार्ग, हाई स्कूल का उच्चीकरण, एएनएम सेंटर में स्वास्थ्य कर्मियों की आवश्यकता के संबंध में अपनी मांग जिलाधिकारी के सम्मुख रखी गई। जिलाधिकारी श्री कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एएनएम सेंटर में रोस्टर तैयार कर रोस्टरवार ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सभी संबंधितों को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए।शिविर में विद्युत, दुग्ध, उद्योग, उरेडा, सहकारिता, होम्योपैथी, आयुर्वेद, बैंकिंग, स्वास्थ्य, पशुपालन, समाज कल्याण, महिला सशक्तिकरण, कृषि एवं खाद्य विभाग सहित विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाए। ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी गई और मौके पर ही लाभ वितरित किए गए। स्वास्थ्य सेवाओं के तहत होम्योपैथिक विभाग ने 50 से अधिक मरीजों की जाँच की, आयुर्वेदिक विभाग ने 60 से अधिक मरीजों का उपचार किया और निःशुल्क दवाएँ उपलब्ध कराईं। श्रम विभाग ने 25 से अधिक लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान ग्रामीणों को आधार शिविर का लाभ भी मिला। शिविर में ब्लॉक प्रमुख अंचला बोहरा, ग्राम प्रधान काजल बिष्ट, क्षेत्र पंचायत मयंक बोहरा, ग्राम प्रधान सूरज महर, जिला पंचायत सदस्य शैलेश जोशी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी एस खाती, अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।