: योग शिक्षिका शांभवी ने लोहाघाट मे नौनिहालों को सिखाए योग
Mon, Jun 19, 2023
योग शिक्षिका शांभवी ने नौनिहालों को योग सिखा
लोहाघाट मे हर घर आंगन योग के तहत पतंजलि योग समिति की ओर से कौशल म्यूजिक एकेडमी के नन्हें कलाकारों ने योग की कई विधाएं सीखीं। एकेडमी के अध्यक्ष अजय कलखुड़िया के दिशा निर्देशन और नेशनलिस्टस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस् के जिलाध्यक्ष जगदीश राय के संचालन में योग समिति की सबसे कम उम्र की योग शिक्षिका शांभवी मुरारी ने बाल कलाकारों को
अनुलोम विलोम, कपाल भांति, सूर्य नमस्कार, ताड़ासन आदि कई आसन करवाए। शांभवी ने योग, शिक्षा और संगीत को एक दूसरे का पूरक बताया। इस दौरान पतंजलि योग समिति की संरक्षक हीरा मुरारी ने बच्चों का मार्गदर्शन किया।
: पूर्णागिरि में पार्किंग शुल्क के नाम पर अवैध वसूली
Mon, Jun 19, 2023
पूर्णागिरि में पार्किंग शुल्क के नाम पर अवैध वसूली
चंपावत के सुप्रसिद्ध पूर्णागिरि धाम में लगने वाले सरकारी मेले का समापन 15 जून को हो चुका है वहीं सरकारी मेला समाप्त होने के बाद धाम में आने वाले तीर्थ यात्रियों से पार्किंग शुल्क के नाम पर अवैध वसूली का कारोबार शुरू हो गया है मेले के समय भैरव चट्टी पार्किंग का ठेका लेने वाले ठेकेदार के द्वारा भैरव शक्ति से कई किलोमीटर पूर्व ही बीच रास्ते में बैरियर लगाकर आने वाली हर गाड़ी से ₹150 की वसूली की जा रही जिसके लिए बकायदा मेला पार्किंग की रसीद भी दी जा रही है
बाहर से आने वाले वाहनों के साथ-साथ स्थानी टैक्सी वाहनों से भी यह वसूली की जा रही है जिसको लेकर टैक्सी चालकों में बहुत रोष देखने को मिल रहा है पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन के टैक्सी चालकों और वाहन स्वामियों नें मेला समापन के बाद भी जारी पार्किंग शुल्क को लेकर अपनी परेशानी को साझा करते हुए बताया कि ठुलीगाड़ से भैरब मंदिर चलने के लिए हल्का वाहन पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारी पार्किंग शुल्क 150 रूपये लिए जाने के बाद ही वाहन को आगे ले जाने दे रहे हैं अगर कोई टैक्सी चालक शुल्क नहीं दें रहा है तो उसे आगे भैरव मंदिर के लिए वाहन को नहीं ले जाने दिया जा रहा है
वही क्षेत्र में 28 सालों से वाहन चला रहे चालक नें इस पर नाराज़गी जताते हुए बताया की पूर्व में कभी भी माँ पूर्णागिरि मेला समापन के बाद लोकल टैक्सी मैक्स वाहन चालकों से कोई शुल्क नहीं बसूला जाता था लेक़िन इस बार ठेकेदार द्वारा ख़ुद बैरियल पर बैठ कर अपने कर्मचारियों द्वारा हम लोगों को पार्किंग का उपयोग किये जाने का हवाला देते हुए जबरदस्ती 150 रूपये का पार्किंग शुल्क भैरव मंदिर पार्किंग स्थल से 7 किलोमीटर पहले ठुलीगाड़ थाने से पहले बेरीकेट लगाकर बसूला जा रहा है टैक्सी मैक्स चालकों नें इसकी शिकायत मौखिक रूप से अपने यूनियन अध्यक्ष मदन कुमार से भी की
जिसपर अध्यक्ष द्वारा मिडिया को बताया गया हल्का वाहन पार्किंग ठेकेदार और कर्मचारियों द्वारा अवैध तरीके से पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है जिसका रास्ता वार्ता करके निकाला जायेगा अगर वार्ता से कोई निर्णय नहीं निकलता है तो सख्त कार्यवाही के लिए सम्बंधित अधिकारीयों को अवगत कराया जायेगा वही दूसरी तरफ ठेकेदार और कर्मचारियों के ऊपर लग रहे आरोपों पर हल्का वाहन पार्किंग ठेकेदार के पार्टनर सुरेश सिंह महर नें अपने जबाब में कहा की अगर हमारी पार्किंग का टैक्सी वाले या कोई अन्य वाहन स्वामी उपयोग करेगा तो शुल्क जरूर वसूला जायेगा वही उनके द्वारा टैक्सी चालकों के आरोपों को ख़ारिज कर दिया गया, वही इस पुरे मामले पर मेला मजिस्ट्रेट एवं उपजिला अधिकारी टनकपुर सुंदर सिंह तोमर नें इस विषय में संज्ञान लेने की बात कहते हुए कहा कि अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी घटना की जांच करवाई जाएगी।
: चंपावत:धोन बस दुर्घटना में पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही नजर आई सामने प्रतिबंधित बसे पहुंच रही है रीठा साहिब
Mon, Jun 19, 2023
रविवार देर रात 10:00 बजे रीठा साहिब गुरुद्वारे से दर्शन करने के बाद पंजाब को लौट रही सिख श्रद्धालुओं की 60 सीटर बस अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गई और खाई की और लटक गई नीचे 500 मीटर गहरी खाई थी अगर बस खाई में गिर जाती तो एक भीषण हादसा हो सकता था कई श्रद्धालु अपनी जान से हाथ धो बैठते इस दुर्घटना में 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से 7 लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है बाकी का चंपावत में ही इलाज चल रहा है वीडियो में साफ देखा जा सकता है बस खाई में गिरने से कितनी बाल-बाल बची है और नीचे कितनी गहरी खाई है
वही इस बस दुर्घटना में चंपावत पुलिस प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने नजर आ रही है पुलिस प्रशासन के द्वारा 60 सीटर बड़ी बसों को रीठा साहिब जाने के लिए प्रतिबंधित किया गया था क्योंकि लंबी बसों को पहाड़ी सड़कों में मोड़ काटने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसके बावजूद 6 थानों व चेकपोस्टों को पार कर लंबी बसे धड़ल्ले से रीठा साहिब पहुंच रही है जो कि सिख तीर्थ यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ है तथा पुलिस प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है जबकि लोहाघाट से रीठा साहिब तक सिर्फ 32 सीटर बसो को ही चलाने की अनुमति परिवहन विभाग के द्वारा दी गई है वही[video width="640" height="368" mp4="https://kalikumaunkhabar.com/storage/2023/06/VID-20230619-WA0039.mp4"][/video]चंपावत एसपी देवेंद्र पींचा ने सफाई देते हुए कहा कि पहाड़ों में लंबी बसों को रीठा साहिब जाने के लिए प्रतिबंधित किया गया है तथा गुरुद्वारों में भी सूचना दी गई है इसके बावजूद लंबी बसे रीठा साहिब पहुंच रही हैं जिनमें कड़ाई से प्रतिबंध लगाया जा रहा है एसपी ने कहा ककराली गेट टनकपुर में पिकेट तैनात कर दी गई है एसपी ने कहा बस दुर्घटना बस के ब्रेक फेल होने से हुई है तथा सोमवार को 2 लंबी बसों को वापस भेजा गया , वही लोगों ने कहा अगर पुलिस ने कड़ाई से अपने बनाए नियमों का पालन किया होता तो आज यह बस दुर्घटना नहीं होती
कुल मिलाकर अगर बस खाई में गिर जाती और लोगों की जानें चली जाती तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होती चंपावत पुलिस व प्रशासन को जवाब देना भारी पड़ जाता कुल मिलाकर पुलिस प्रशासन को अपने बनाए नियमों का पालन कड़ाई से करवाना होगा ताकि आगे से ऐसी दुर्घटनाएं ना हो सके मालूम हों बस में 61यात्री सवार थे मालूम हो रीठा साहिब गुरुद्वारा के दर्शनों को दूर-दूर क्षेत्रों से हजारों सिख तीर्थयात्री पहुंचते हैं
वही लोगों ने कहां भगवान के चमत्कार ने हीं सिख श्रद्धालुओं की बस को खाई में जाने से रोका अन्यथा आज स्थिति कुछ और ही होती वहीं धोन क्षेत्र के ग्रामीणों ने रेस्क्यू अभियान में अपना सराहनीय योगदान दिया वहीं पुलिस प्रशासन ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए नियमों का कड़ाई से पालन करवाना होगा