: योग शिक्षिका शांभवी ने लोहाघाट मे नौनिहालों को सिखाए योग

Laxman Singh Bisht
Mon, Jun 19, 2023योग शिक्षिका शांभवी ने नौनिहालों को योग सिखा
लोहाघाट मे हर घर आंगन योग के तहत पतंजलि योग समिति की ओर से कौशल म्यूजिक एकेडमी के नन्हें कलाकारों ने योग की कई विधाएं सीखीं। एकेडमी के अध्यक्ष अजय कलखुड़िया के दिशा निर्देशन और नेशनलिस्टस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्टस् के जिलाध्यक्ष जगदीश राय के संचालन में योग समिति की सबसे कम उम्र की योग शिक्षिका शांभवी मुरारी ने बाल कलाकारों को
अनुलोम विलोम, कपाल भांति, सूर्य नमस्कार, ताड़ासन आदि कई आसन करवाए। शांभवी ने योग, शिक्षा और संगीत को एक दूसरे का पूरक बताया। इस दौरान पतंजलि योग समिति की संरक्षक हीरा मुरारी ने बच्चों का मार्गदर्शन किया।

