: लोहाघाट में नवनिर्मित पालिका भवन का डीएम चंपावत ने किया शुभारंभ
Sun, May 21, 2023
लोहाघाट में नवनिर्मित पालिका भवन का भव्य समारोह के बीच डीएम चंपावत नरेंद्र सिंह भंडारी ने किया शुभारंभ पालिका के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की करी सराहना
लोहाघाट मे नवनिर्मित पालिका भवन का भव्य शुभारंभ हुआ लोहाघाट नगर में 70 लाख रुपए की लागत से बने नगर पालिका के नवनिर्मित कार्यालय भवन का डीएम चंपावत नरेंद्र सिंह भंडारी ने शुभारंभ किया। इस दौरान पालिका के द्वारा लोहाघाट के पूर्व पंचायत अध्यक्षों व दिवंगत अध्यक्षों के परिजनों को सम्मानित किया।
रविवार को नगर पालिक अध्यक्ष गोविंद वर्मा की अध्यक्षता में हुए भव्य कार्यक्रम में डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने नवनिर्मित पालिका कार्यालय का शुभारंभ किया। डीएम ने लोगों की हर समस्या का प्राथमिक से निदान करने का आश्वासन दिया। वही वक्ताओं ने लोहाघाट नगर के इतिहास और नोटिफाइड एरिया से लेकर नगरपालिका तक के सफर में नगर में हुए विकास के बारे में चर्चा की। इस दौरान लोगों ने डीएम के समक्ष पानी, स्वास्थ्य विभाग की समस्याओं को उजागर किया।
डीएम भंडारी के द्वारा सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन लोहाघाट नगर की जनता को दिया ,डी एम भंडारी ने कहा नगर के विकास में पालिका का प्रमुख स्थान रहता है उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के द्वारा लोहाघाट नगर में किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना करी, उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में नगर के संभ्रांत नागरिक, बुजुर्ग व महिलाएं शामिल रही वही पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा के द्वारा नवनिर्मित कार्यालय भवन को
जनता को समर्पित करते हुए अपने कार्यकाल में नगर में किए गए विकास कार्यों के बारे में जनता को बताया तथा पूर्व पंचायत अध्यक्षों के द्वारा नगर में किए गए विकास कार्यों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया तथा अपना प्रेरणास्रोत बताया ,वर्मा ने कहा नगर में पार्किंग की समस्या को देखते हुए अब पालिका के पुराने कार्यालय को तोड़कर उसमें डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से बहुमंजिला कार पार्किंग का कार्य जल्द शुरू करवाया जाएगा ताकि लोगों को कार पार्किंग की सुविधा मिल सके और पालिका की आय में वृद्धि हो सके पालिका अध्यक्ष वर्मा के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नगर की जनता को धन्यवाद दिया कार्यक्रम का
संचालन शिक्षक नरेश राय और जीवन मेहता ने किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय,ईओ प्रियंका रैंकवाल, चंपावत नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा, ब्लाक प्रमुख बाराकोट विनीता फर्त्याल, ब्लाक प्रमुख चंपावत रेखा देवी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश लाल साह, सुमन माहरा, लता वर्मा व प्रहलाद सिंह मेहता,नवीन मुरारी,
रमेश चंद्र पांडेय,भैरव राय, अर्जुन ढेक, जगदीश सिंह ढेक,जीवंती साह, मनीष ढेक,कमला साह , मोहित पाठक,सचिन जोशी, राजेंद्र गरकोटी, लोकेश पांडे, गंगा पाटनी ,जीवन गहतोड़ी, विमल कलोनी,सभासद भुवन बहादुर ,दीपक शाह बीना कनौजिया ,मीना ढेक , राजकिशोर साह , नवीन नाथ,सहित कई लोग मौजूद रहे।
: चार लाख की रकम के साथ बनबसा पुलिस ने 7 शातिर जुवारी किए गिरफ्तार
Sun, May 21, 2023
7 जुआरियों से 4 लाख बरामद पुलिस की जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई जुआरियों की दो कारें भी पुलिस ने करी सीज
चंपावत जनपद की सीमांत बनबसा थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत सात लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है जिनके पास से कुल 4 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई है, पकड़े गए सभी लोग नेपाल के कैसिनो जा रहे थे लेकिन बॉर्डर पर हो रही चेकिंग से डर कर वे सीमा पर स्थित जंगल में ही जुआ खेलने लग गए, पुलिस टीम ने जंगल बैराज गढ़ीगोठ मार्ग पर मलेरिया नाले के पास जंगल में दबिश देकर जुआ खेल रहे
सात जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया, बनबसा थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि पकड़े गए सभी लोग उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत से कैसिनो में जुआ खेलने नेपाल जाने हेतु बनबसा सीमा पर आये थे परंतु भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी व पुलिस की सघन चैकिंग होते देख वे सभी जंगल में एकान्त जगह पर जुआ खेलने चले गए पुलिस के अनुसार पकड़े गए लोगों की नेपाल राष्ट्र में संचालित कैसिनो के आधार भी जांच की जा रही है पुलिस ने उनके पास से जुए में लगी रकम 4 लाख रुपये के साथ कुल सात एन्ड्राइड मोबाइल, आधार कार्ड, एक आर्टिका कार एवं एक कार स्लेरियो कार बरामद की है सभी के खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है, जुआ अधिनियम में ये बरामदगी जनपद चम्पावत में अभी तक कि सबसे बड़ी बरामदगी है
,पुलिस के अनुसार पकड़े गए लोगों मे सभी उत्तर प्रदेश के जिला पीलीभीत के रहने वाले हैं सभी अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
: मूसलाधार बारिश से सीमावर्ती लोहाघाट पंचेश्वर सड़क हुई बंद, कई वाहन व यात्री फंसे
Sun, May 21, 2023
शनिवार देर शाम लोहाघाट ब्लाक में हुई मूसलाधार बारिश से महत्वपूर्ण सीमावर्ती लोहाघाट पंचेश्वर सड़क लुपड़ा के पास दो तीन जगह भारी मात्रा में मलबा आने से बंद हो गई है जिस कारण सड़क में रविवार को पंचेश्वर से लोहाघाट आने-जाने वाले वाहन व यात्री फंस गए हैं यात्रियों के द्वारा सड़क खोलने के प्रयास किए गए पर मलबा काफी होने से कामयाब नहीं हो पाए
वहीं लोनीवी लोहाघाट के अधिशासी अभियंता संजय चौहान ने बताया कि उन्हें सड़क बंद होने की सूचना मिलते ही उन्होंने जेसीबी को सड़क खोलने के लिए रवाना कर दिया है जल्द सड़क को खोल कर यातायात सुचारु करा दिया जाएगा मालूम हों इस स्थान में सड़क काफी खतरनाक बनी हुई है वही चामि के ग्राम प्रधान प्रकाश महर व जय सिंह, नारायण सिंह मोहन सिंह आदि ने बताया कि
वह जनेऊ संस्कार के लिए रविवार को पंचेश्वर जा रहे थे लेकिन सड़क बंद होने से वहां फंस गए हैं तथा उन्हें पैदल पंचेश्वर के लिए जाना पड़ा