: चार लाख की रकम के साथ बनबसा पुलिस ने 7 शातिर जुवारी किए गिरफ्तार

Laxman Singh Bisht
Sun, May 21, 20237 जुआरियों से 4 लाख बरामद पुलिस की जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई जुआरियों की दो कारें भी पुलिस ने करी सीज
चंपावत जनपद की सीमांत बनबसा थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत सात लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है जिनके पास से कुल 4 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई है, पकड़े गए सभी लोग नेपाल के कैसिनो जा रहे थे लेकिन बॉर्डर पर हो रही चेकिंग से डर कर वे सीमा पर स्थित जंगल में ही जुआ खेलने लग गए, पुलिस टीम ने जंगल बैराज गढ़ीगोठ मार्ग पर मलेरिया नाले के पास जंगल में दबिश देकर जुआ खेल रहे
सात जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया, बनबसा थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि पकड़े गए सभी लोग उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत से कैसिनो में जुआ खेलने नेपाल जाने हेतु बनबसा सीमा पर आये थे परंतु भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी व पुलिस की सघन चैकिंग होते देख वे सभी जंगल में एकान्त जगह पर जुआ खेलने चले गए पुलिस के अनुसार पकड़े गए लोगों की नेपाल राष्ट्र में संचालित कैसिनो के आधार भी जांच की जा रही है पुलिस ने उनके पास से जुए में लगी रकम 4 लाख रुपये के साथ कुल सात एन्ड्राइड मोबाइल, आधार कार्ड, एक आर्टिका कार एवं एक कार स्लेरियो कार बरामद की है सभी के खिलाफ धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है, जुआ अधिनियम में ये बरामदगी जनपद चम्पावत में अभी तक कि सबसे बड़ी बरामदगी है
,पुलिस के अनुसार पकड़े गए लोगों मे सभी उत्तर प्रदेश के जिला पीलीभीत के रहने वाले हैं सभी अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।


