Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

हल्द्वानी मे हुए समर्पण सम्मान” समारोह में चम्पावत की विभूतियों का हुआ भव्य सम्मान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रतिनिधियों ने की भेंट

लोहाघाट:होली विजडम स्कूल मानेश्वर के आठ छात्रों का राज्य स्तरीय बाल विज्ञान महोत्सव के लिए चयन

खेतीखान में खुला फिजियोथैरेपी क्लिनिक। मरीजो को मिलेगी बड़ी राहत।

लोहाघाट:संघ शताब्दी वर्ष पर आरएसएस ने किया लोहाघाट नगर में पद संचलन। सैकड़ो स्वयंसेवक हुए शामिल।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : बाराकोट:एलीट चिल्ड्रन एकेडमी के 2 होनहारों का राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चयन

Laxman Singh Bisht

Sat, Oct 11, 2025

एलीट चिल्ड्रन एकेडमी के 2 होनहारों का राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चयन बाराकोट की एलीट चिल्ड्रन एकेडमी के दो होनहारों आदित्य जोशी एवं अभय अधिकारी का राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हेतु चयन पर विद्यालय परिवार द्वारा खुशी व्यक्त की गई।लोहाघाट में आयोजित जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में एलीट चिल्ड्रन एकेडमी बाराकोट के दो होनहारों आदित्य जोशी एवं अभय अधिकारी का राज्य स्तरीय कबड्डी एवं ऊंची कूद प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर छात्रों का विद्यालय परिवार द्वारा सम्मान किया गया।विद्यालय के प्रबंधक राजू गड़कोटी ने बताया कि विद्यालय सदैव ही नौनीहालों के विकास के लिए संकल्पित और वचनबद्ध रहते हुए नौनिहालों के विकास के लिए कार्य कर रहा है, विद्यालय के स्थापना का उद्देश्य ही कि ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे नौनिहालों को शहरी क्षेत्र की भांति शैक्षिक परिवेश और ज्ञान उपलब्ध कराया जा सके, इस हेतु विद्यालय के विद्वान शिक्षक पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करते हुए नौनीहालों को शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ नवाचार से रूबरू कराते हुए उनके विकास के लिए कार्य कर रहे हैं।इस दौरान सूरज राय, शिवानी बोरा नवल जोशी,रजनीश जोशी, रेनू सुतेड़ी, बबीता अधिकारी, वर्षा जोशी,पवन कुमार, गीता अधिकारी,गीतांजलि कोठारी, मनीषा मिश्रा, दीक्षा जोशी , शिवानी आदि उपस्थित रहे

जरूरी खबरें