Saturday 1st of November 2025

ब्रेकिंग

गुरुकुलम एकेडमी लोहाघाट के शैक्षणिक भ्रमण में गुरु नानक देव के पावन स्थल पर बच्चों ने महसूस की आध्यात्मिक अनु

लोहाघाट:सीमांत क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया ईगॉस (बल्द त्यार) किसानों ने अपने साथी का किया सम्मान।

चंपावत:नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से 22 लाख रुपए की ठगी। शिक्षक व दो अन्य पर लगे आरोप।

लोहाघाट:सभासद फर्त्याल ने राज्य स्तरीय चयन के लिए लोहाघाट से फुटबॉल टीम को शुभकामना देकर किया रवाना।

उत्तराखण्ड रजत जयंती वर्ष का भव्य आयोजन: चम्पावत में गौड़ी/गंडक नदी महोत्सव के साथ जल संरक्षण का संकल्प

रिपोर्ट :लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:सभासद फर्त्याल ने राज्य स्तरीय चयन के लिए लोहाघाट से फुटबॉल टीम को शुभकामना देकर किया रवाना।

Laxman Singh Bisht

Sat, Nov 1, 2025

सभासद फर्त्याल ने राज्य स्तरीय चयन के लिए लोहाघाट से फुटबॉल टीम को शुभकामना देकर किया रवाना।देहरादून में खेल विभाग के द्वारा आयोजित की जा रही राज्य स्तरीय अंदर 17 फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चंपावत जिले की टीम का टनकपुर स्टेडियम में चयन होने जा रहा है। जिसके लिए आज शनिवार को फुटबॉल कोच नितेश ढेक के नेतृत्व में लोहाघाट से खिलाड़ी टनकपुर के लिए रवाना हुए। लोहाघाट नगर पालिका के बजरंगबली वार्ड के सभासद सुरेश फर्त्याल के द्वारा टीम के खिलाड़ियों व कोच को शुभकामनाएं देकर रवाना किया गया। सभासद फर्त्याल ने कहा उन्हें पूरी उम्मीद है कोच नितेश ढेक के नेतृत्व में क्षेत्र के फुटबॉल खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और चंपावत जिले की टीम में सम्मिलित होकर देहरादून में खेल विभाग के द्वारा आयोजित की जा रही फुटबॉल प्रतियोगिता में चंपावत जिले का परचम लहराएंगे। सभासद फर्त्याल ने कहा आज सरकार के द्वारा खिलाड़ियों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई गई है ।खेलों के माध्यम से आज कई खिलाड़ी अपना भविष्य बना रहे हैं और युवाओं का रुझान भी खेलों की ओर बढ़ते जा रहा है। उन्होंने कहा खेल वह सशक्त माध्यम है जिससे युवा आज नसे व मोबाइल से दूर होकर अपने शरीर को मजबूत बनाने के साथ-साथ अपना भविष्य बना रहे हैं उन्होंने कहा आज खेल के क्षेत्र में बालिकाएं भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।उन्होंने कहा युवाओं को फील्ड में खेलते देखना काफी अच्छा लगता है। तो वहीं खेल विभाग के फुटबॉल कोच नितेश ढेक ने कहा उनके द्वारा खिलाड़ियों की अच्छी तैयारी कराई गई है ।बताया टनकपुर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन हो रहा है जिसके लिए उनके खिलाड़ी पूरी तरह तैयार है ।उन्होंने कहा लोहाघाट क्षेत्र के कई खिलाड़ी चंपावत जिले की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे और उन्हें पूरी आशा है देहरादून में राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में चंपावत जिला का परचम लहराएगा। चयन को लेकर खिलाड़ियों में काफी उत्साह है।फुटबॉल के उभरते खिलाड़ी नैतिक करायत ने कहा आज सरकार के द्वारा उन्हें कोच उपलब्ध कराने के साथ-साथ कई सुविधाएं दी जा रही है जिस कारण आज खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने को पूरी तरह तैयार है ।उन्होंने कहा वह फुटबॉल के क्षेत्र में ही अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। कहा उन्हें अपने कोच नितेश ढेक का पूरा साथ मिलता है।

जरूरी खबरें