रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:सीमित खेल संसाधनों के बावजूद कड़ी मेहनत से बाक्सरों की फौज तैयार कर रहे हैं कैप्टन आनंद महरा।
सीमित खेल संसाधनों के बावजूद कड़ी मेहनत से बाक्सरों की फौज तैयार कर रहे हैं कैप्टन आनंद महरा।
बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने शासन प्रशासन से बॉक्सिंग के लिए सुविधा व बॉक्सिंग रिंग व शेड निर्माण की उठाई मांग।
लोहाघाट से अच्छे बॉक्सर निकलकर देश मे बजा सकते हैं डंका। प्रतिभाओं की कमी नहीं युवाओं को शानदार भविष्य बनाने का देती है मौका बॉक्सिंग: कैप्टन आनंद मेहरा।
लोहाघाट के बिसंग क्षेत्र के रोतली महरा गांव के बॉक्सर कैप्टन आनंद सिंह मेहरा बॉक्सिंग की दुनिया में एक जाना पहचाना नाम है। कैप्टन महरा अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर चुके हैं ।कैप्टन महरा का नाम बॉक्सिंग की दुनिया में शानदार खिलाड़ी व बेहतरीन कोच के रूप में जाना जाता है। भारतीय सेना से रिटायरमेंट होने के बाद कैप्टन महरा अब लोहाघाट मे बॉक्सरों की फौज तैयार करने में लगे हुए हैं। खेल विभाग चंपावत में कांटेक्ट प्रशिक्षक के तहत बॉक्सिंग कोच के पद पर तैनात कैप्टन महरा खेल सुविधाओं के अभाव के बावजूद भी अपनी कड़ी मेहनत से क्षेत्र के बच्चों को अपनी शानदार ट्रेनिंग से बॉक्सर बनने में जुटे हुए हैं।
लोहाघाट के जीजीआईसी खेल मैदान में कैप्टन मेहरा ट्रेनिंग देते हुए नजर आते हैं। ट्रेनिंग लेने में युवाओं के साथ युवतियां भी पीछे नहीं है। कैप्टन मेहरा ने बताया आजकल पढ़ाई के अलावा खेलों के जरिए भी युवा वर्ग अपना शानदार भविष्य बना सकता है। उन्होंने कहा उसमें बॉक्सिंग खेल एक शानदार विकल्प है। उन्होंने कहा एक अच्छे बॉक्सर के लिए रोजगार की कोई भी कमी नहीं है ।चाहे वह भारतीय सेना हो, अर्ध सैनिक बल हो रेलवे या अन्य विभाग अच्छे बॉक्सर की उन्हें हर वक्त जरूरत रहती है ।साथ ही खेल विभाग में भी अच्छे बॉक्सर के लिए काफी विकल्प है।
उन्होंने कहा बॉक्सिंग से एनआईओएस करने के बाद रोजगार के कई विकल्प खुल जाते है ।उन्होंने कहा बॉक्सिंग में एक अच्छा खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर ओलंपिक तक पहुंच सकता है। सरकार के द्वारा बॉक्सिंग खिलाड़ियों को काफी अधिक सुविधाएं दी जाती है। कैप्टन मेहरा ने कहा हालांकि लोहाघाट में अभी बॉक्सिंग की मूलभूत सुविधाएं कम है। खेल विभाग के द्वारा ग्लव्स व अन्य सामग्री सीमित मात्रा मे उपलब्ध की जाती है। कैप्टन महरा ने कहा लोहाघाट में बॉक्सिंग रिंग व शेड की सख्त आवश्यकता है ।
उन्होंने कहा अगर खिलाड़ियों को मूल सुविधाएं मिलती हैं तो लोहाघाट से अंतरराष्ट्रीय स्तर के बॉक्सर निकलकर देश और राज्य का नाम रोशन कर सकते हैं कैप्टन महरा ने अभिभावकों से अपने बच्चों को अधिक से अधिक बॉक्सिंग से जोड़ने की अपील की साथ ही युवाओं से नशे व मोबाइल से दूर रहने व खेलों से जुड़ने को कहा। कैप्टन महरा से ट्रेनिंग लेने वाले युवा काफी कड़ी मेहनत के साथ बॉक्सिंग के गुर सीखने में लगे हुए हैं। राष्ट्रीय खिलाड़ी शिखा के अलावा नीरज रावत, ऊषा, आराध्य आदि खिलाड़ियों का कहना है वह बॉक्सिंग के क्षेत्र में ही अपना भविष्य आगे चलकर बनाएंगे उनका सपना है वह देश के लिए खेले ।जिसके लिए वह अपने गुरु कैप्टन मेहरा के दिशा निर्देश पर कड़ी मेहनत करते हैं।
बॉक्सिंग खिलाड़ियों ने शासन प्रशासन व खेल विभाग से लोहाघाट में बॉक्सिंग खेल के लिए सुविधाओं का विस्तार करने तथा बॉक्सिंग रिंग व शेड निर्माण की मांग की है ताकि उनकी ट्रेनिंग सुचारू रूप से चल सके। खिलाड़ियों ने कहा आज सरकार खिलाड़ियों के हित में बेहतर कार्य कर रही है। खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री धामी व जिलाधिकारी चंपावत से लोहाघाट में बॉक्सिंग शेड व रिंग निर्माण की मांग की है। कहा उन्हें पूरी आशा है उनकी यह मांग जरूर पूरी होगी।