रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट की अन्वीक्षणा ने रुद्रा ओपन रैपिड चैस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान किया हासिल क्षेत्र का नाम किया रोशन।
अन्वीक्षणा ने रुद्रा ओपन रैपिड चैस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान किया हासिल क्षेत्र का नाम किया रोशन।
रुद्रपुर के जयेश पब्लिक स्कूल में आयोजित पांचवी रुद्रा ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता में लोहाघाट की कक्षा 4 में पढ़ने वाली छात्रा अन्वीक्षणा बर्मा ने अंडर 9 गर्ल्स मे शानदार प्रदर्शन किया है। इस प्रतिष्ठित शतरंज प्रतियोगिता में अन्वीक्षणा ने तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए लोहाघाट व अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। इससे पूर्व वह नैनीताल ओपन शतरंज प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर चुकी है।अन्वीक्षणा लोहाघाट के होली विजडम पब्लिक स्कूल की कक्षा चार की छात्रा है। अन्वीक्षण की शानदार सफलता पर विद्यालय परिवार व क्षेत्र वासियों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्हें शतरंज विरासत में मिला है। उनके पिता अभियंता अरुण वर्मा भी शतरंज के बेहतरीन खिलाड़ी है
उनके द्वारा ही अपनी बेटी को शतरंज के गुर सिखाए गए हैं।अन्वीक्षणा छोटी सी उम्र में शतरंज की शानदार खिलाड़ी है। पढ़ाई के साथ-साथ वह शतरंज का भी अभ्यास करती है। उनकी माता आस्था वर्मा अल्मोड़ा अर्बन बैंक लोहाघाट में कार्यरत है ।उनके द्वारा भी अपनी बेटी की प्रतिभा को निखारने के लिए पूरा सहयोग किया जाता है।