: चंपावत:सैन्दर्क में चल रही गौ भागवत कथा में भक्तों की उमड़ी भारी भीड़
चंपावत के सैन्दर्क रामलीला मैदान में चल रही श्रीमद् गो भागवत कथा के छठे दिन पीएलबी गोविंद सिंह महर व उनकी पत्नी के साथ 12 जोड़ें पति पत्नी ने व्रत कर भगवान नारायण की पूजा अर्चना आराधना की कुल पुरोहित ब्राह्मण श्री गणेश जोशी और अमित जोशी द्वारा विधि विधान से पूजा करवाई मंत्र उच्चारण के साथ गोत्र नाम के साथ सभी देवी देवताओं की पूजा की उसके बाद हरि ओम नारायण और लक्ष्मी जी की आरती की , प्रतिदिन 9:00 से 11:00 बजे तक पूजा-अर्चना की जाती है उसके बाद 1:00 बजे से कथा प्रारंभ की जाती है , पीएलवी गोविंद सिंह ने बताया कथावाचक पंडित आचार्य तारा दत्त जोशी के द्वारा कथा सुनाई जाएगी कल भगवान के जन्म के बारे वर्णन किया गया गया था आज कथा में भगवान का नामकरण किया जाएगा उसके बाद ब्रज की कथा सुनाई जाएगी रामलीला मंच संदर्क (सिप्टी)
क्षेत्र की जनता के द्वारा सहयोग किया जा रहा है, प्रत्येक दिन क्षेत्र के 5 से 10 जोड़े पति पत्नि उपवास कर भगवान की पूजा आराधना के साथ कथा सुन रहे हैं और क्षेत्र के हजारों व्यक्ति दर्शन के साथ कथा सुनने आ रहे हैं क्षेत्र के बाहर से भी भक्तों का तांता लगा हुआ है कथा सुनने के लिए आ रहे हैं भागवत कथा में सभी ग्राम वासियों सहयोग कर रहे हैं