Tuesday 2nd of September 2025

ब्रेकिंग

Uttarakhand: इन कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, सरकार ने इतना बढ़ाया महंगाई भत्ता

School Holiday: कल ये सभी स्कूल रहेंगे बंद, जाने इसकी बड़ी वजह ?

Haryana: हरियाणा के इस जिले में बनेगा नया मिनी बाइपास, लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा

बनबसा:राहत शिविरों में बाढ़ पीड़ितों से मिले डीएम व एसपी राहत शिविरों का लिया जाएजा

बनबसा :डीएम व एसपी पहुंचे बनबसा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : बनबसा:राहत शिविरों में बाढ़ पीड़ितों से मिले डीएम व एसपी राहत शिविरों का लिया जाएजा

Laxman Singh Bisht

Tue, Sep 2, 2025

..राहत शिविरों में बाढ़ पीड़ितों से मिले डीएम व एसपी राहत शिविरों का लिया जाएजा

राहत शिविर बने सुरक्षित आश्रय, संपत्ति भी रहे सुरक्षित: डीएम मनीष कुमारजिले लगातार हो रही वर्षा से प्रभावित परिवारों के लिए बनाए गए छीनीगोठ राहत शिविर का जिलाधिकारी मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने मंगलवार देर शाम स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने राहत शिविर में ठहरे परिवारों से संवाद कर उनकी समस्याओं औरआवश्यकताओं की जानकारी ली।जिलाधिकारी ने राहत शिविर में रह रहे लोगों से वार्ता कर उपजिलाधिकारी आकाश जोशी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राहत शिविर में ठहरे परिवारों को घर जैसी सुविधा उपलब्ध कराई जाए, ताकि किसी भी परिवार को असुविधा का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि प्रशासन की जिम्मेदारी केवल राहत शिविर तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रभावित परिवारों की संपत्ति को सुरक्षित रखना भी उतना ही जरूरी है। इसके लिए उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।उन्होंने भोजन, पेयजल, स्वास्थ्य, शौचालय एवं बिजली जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और सम्बन्धित विभागों को व्यवस्थाएं और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।संवाद के दौरान जिलाधिकारी ने लोगों को आश्वस्त किया कि प्रशासन उनकी हर संभव मदद के लिए तत्पर है तथा आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त व्यवस्था भी तुरंत की जाएगी।पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने कहा कि शिविर में रह रहे सभी परिवार सुरक्षित वातावरण में रहें, यह प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, उपजिलाधिकारी आकाश जोशी सहित राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

जरूरी खबरें