रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : बनबसा :पुलिस ने आपदा में भ्रामकता फैलाने पर एक के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज

Laxman Singh Bisht
Tue, Sep 2, 2025
.चंपावत :पुलिस ने आपदा में भ्रामकता फैलाने पर एक के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज आपदाग्रस्त इलाके में भ्रामकता फैलाने, समाज में अशांति फैलने तथा आपदाग्रस्त क्षेत्र में लोगो में डर का माहोल पैदा कर आक्रोशित करने ,भडकाने का प्रयास करने तथा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर झूठी एवं भ्रामक जानकारी वाली पोस्ट, वीडियो और फोटो प्रसारित करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध किया गया मुकदमा दर्ज किया ।आज मंगलवार को जतिन देऊपा, नगर अध्यक्ष, भाजपा युवा मोर्चा, बनबसा द्वारा थाना बनबसा में एक शिकायत दर्ज कराई गई आनन्द सिंह महर, निवासी फागपुर द्वारा फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर झूठी एवं भ्रामक जानकारी युक्त पोस्ट, वीडियो और फोटो प्रसारित किए जा रहे हैं। यह कंटेंट वर्तमान बाढ़ आपदा की स्थिति में लोगों को भड़काने तथा समाज में अशांति एवं भ्रम फैलाने का काम कर रहा है। साथ ही, बिना किसी सबूत के विभिन्न विभागों और प्रतिष्ठित सामाजिक व्यक्तियों पर अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं शिकायतकर्ता ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई तथा सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही झूठी खबरों को रोकने की मांग की ।भारी वर्षा के कारण जनपद में वर्तमान की आपदा स्थिति व मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय चंपावत द्वारा थानाध्यक्ष बनबसा को तत्काल आवश्यक वैधानिक कार्रवाई हेतु आदेशित किया गया। वादी की शिकायत के आधार पर *थाना बनबसा में Fir No 83/25 धारा 353(1)b, 353(2) B.N.S व 54 आपदा प्रबंधन अधिनियम बनाम आनंद सिंह मेहर निवासी फागपुर थाना बनबसा जनपद चंपावत* पंजीकृत किया गया है, जिसकी विवेचना एसआई निर्मल लटवाल द्वारा की जा रही है। अभियोग में साक्ष्य संकलन कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।