Tuesday 2nd of September 2025

ब्रेकिंग

Uttarakhand: इन कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, सरकार ने इतना बढ़ाया महंगाई भत्ता

School Holiday: कल ये सभी स्कूल रहेंगे बंद, जाने इसकी बड़ी वजह ?

Haryana: हरियाणा के इस जिले में बनेगा नया मिनी बाइपास, लोगों को मिलेगा बड़ा फायदा

बनबसा:राहत शिविरों में बाढ़ पीड़ितों से मिले डीएम व एसपी राहत शिविरों का लिया जाएजा

बनबसा :डीएम व एसपी पहुंचे बनबसा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत :चंपावत:आपदा ग्रस्त क्षेत्रो के निरीक्षण के दौरान मलवे की चपेट में आई डीएम की कार ।

Laxman Singh Bisht

Tue, Sep 2, 2025

खतरा उठाते हुए ग्राउंड जीरो पर बने है डीएम चंपावत अधिकारियों व कर्मचारियों का बढ़ा रहे हौसला।डीएम चंपावत मनीष कुमार जिले में हो रही मूसलाधार बारिश व भूस्खलन के बीच खतरा उठाते हुए बारिश से हुए नुकसान व आपदा राहत कार्यों व बंद पड़ी सड़कों का जायजा लेने लगातार फील्ड में है। डीएम मनीष कुमार पाली,अमोड़ी, सिफ्टी सड़क से राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लेने जा रहे थे तभी उनके कार के ऊपर भारी मलवा गिर गया। मलवे से जिलाधिकारी की कार भी क्षतिग्रस्त हुई है। कार को जेसीबी की मदद से किसी तरह बाहर निकाला गया। पर उसके बावजूद भी जिलाधिकारी नहीं रुके और लगातार ग्राउंड जीरो पर बने रहे तथा अधिकारियों और सड़क खोलने में जुटे कर्मियों का हौसला बढ़ाते रहे। तथा गधेरे में फंसे एक महिला व एक पुरुष की जान भी इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा बचाई गई। जिलाधिकारी ने कहा लोगों की जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी बनती है।

जरूरी खबरें