रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट : बनबसा :70 लाख की स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार नशा तस्करों पर चम्पावत पुलिस का कड़ा प्रहार

Laxman Singh Bisht
Wed, Sep 3, 2025
70 लाख की स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार नशा तस्करों पर चम्पावत पुलिस का कड़ा प्रहार
मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड के संकल्प को साकार करती चम्पावत पुलिस
एसपी अजय गणपति के l नेतृत्व में चम्पावत पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
नशे के खिलाफ चम्पावत पुलिस का जीरो टॉलेरनस-युवाओं के भविष्य के लिये पुलिस का बड़ा ऑपरेशन
लगभग70 लाख (अन्तराष्ट्रीय कीमत ) की स्मैक (हेरोईन) बरामद
213 ग्राम स्मैक (हेरोईन) व मोटर साइकल सहित एक नशा तस्कर गिरफ्तार एसपी चंपावत अजय गणपति के द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी वैधानिक कार्यवीही किये जाने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष को आदेशित किया गया है सपा के निर्देश पर 2 सितंबर को सीओ वन्दना वर्मा के निर्देशन में एस0ओ0जी0 प्रभारी व थानाध्यक्ष बनबसा के नेतृत्व में एसओजी / थाना बनबसा पुलिस टीम द्वारा संदिग्धों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए चैकिंग के दौरान पाटनी चौराहा बनबसा के पास से अभियुक्त बलजीत सिंह पुत्र गुरदेव सिंह, निवासी ग्राम बलखेड़ा, थाना नानकमत्ता, जिला उधम सिंह नगर, उम्र 37 वर्ष के कब्जे से 213 ग्राम अवैध हेरोइन मय मोटरसाइकिल UK06 AV 6104 बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त बलजीत सिंह के विरुद्घ थाना बनबसा में नियमानुसार मुकदमा पंजीकृत किया गया । पुलिस कप्तान ने कहा जिले में किसी भी हाल में नहीं बख्शे जायेंगे नशा तस्कर, तस्करों को भेजा जायेगा उनकी सही जगह जेल मे। पुलिस पुछताछ में अभियुक्त बलजीत सिंह नें टाटरगंज सें स्मैक लेकर आना व स्मैक को नेपाल कैसिनो में लेकर जाना बताया!
*पुलिस टीम*
1-उ0 नि0 कमलेश भट्ट प्रभारी एसओजी चम्पावत
2- उ०नि० निर्मल सिंह लटवाल थाना बनबसा
3- हे० का० मतलूब खान (SOG)
4-हेoका० महेंद्र डंगवाल (SOG)
5- हे0का0 गणेश बिष्ट (SOG)
6-हे0 का0 संजय शर्मा
7- हे0का0 तपैन्द्र जोशी
8-का० नासिर हुसैन(SOG)
9- का० उमेश राज(SOG)
10- का0 गिरिश भट्ट (सर्विलांस)