Friday 24th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:दीपावली में 2 दिन से अंधेरे में डूबा ईडाकोट ट्रान्सफार्मर फूकने से गाँव की बिजली आपूर्ति बंद।

लोहाघाट:पति ने पत्नी को होटल में अपने दोस्तों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा हंगामा।

लोहाघाट:मडलक भगवती मंदिर में मचपीपल बगोटी से ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे मां भगवती के डोले। हजारों श्रद्धालुओं ने लि

चमोली :देवखाल मे 600 मीटर गहरी खाई में गिरी कार तीन की मौत कार में लगी आग ।

लोहाघाट से देहरादून जा रही बस सिंनयाड़ी मे खराब ढाई घंटे से फंसे हैं यात्री।

: बाराकोट:सुभारती भारतीय विज्ञान मीडिया नेटवर्क विस्तार एवं सुदृढीकरण विषय पर एकदिवसीय कार्यक्रम का जीआईसी बाराकोट मे हुआ आयोजन

Laxman Singh Bisht

Sat, Sep 7, 2024
सुभारती भारतीय विज्ञान मीडिया नेटवर्क विस्तार एवं सुदृढीकरण विषय पर एकदिवसीय कार्यक्रम का जीआईसी बाराकोट मे हुआ आयोजन संवेदना जन सेवा एवं समाजोत्थान समिती अल्मोड़ा द्वारा चंपावत जनपद के बाराकोट ब्लॉक के अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में सुभारती भारतीय विज्ञान मीडिया नेटवर्क विस्तार एवं सुदृढीकरण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के प्रधानाचार्य आशीष ओली द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई। कार्यक्रम में संदर्भ व्यक्ति के रूप में भावना लमगड़िया एवं रुचिका बिष्ट मौजूद रही।भारत सरकार के राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद द्वारा संचालित एवं वित्तपोषित तथा संवेदना जन सेवा एवं समाजोत्थान समीति अल्मोड़ा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और जागरूकता को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में मुख्य ध्यान छात्रों को नेटवर्क से जोड़ने के विभिन्न रणनीतियों और तकनीकों को अपनाकर उनके शैक्षिक अनुभव को समृद्ध करने के साथ ही उनके पेशेवर और व्यक्तिगत विकास में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।संदर्भ व्यक्ति भावना लमगड़िया एवम् रुचिका बिष्ट द्वारा शैक्षिक प्लेटफार्म, ऑनलाइन कक्षाएं, सोशल मीडिया, पेशेवर नेटवर्किंग साइट्स, मेंटोरशिप प्रोग्राम, छात्र संगठन, कार्यशाला और सेमिनार, ऑनलाइन फोरम व डिस्कशन ग्रुप, इंटर्नशिप और वर्क एक्सपीरियंस प्रोग्राम, वर्चुअल विज्ञान प्रयोगशालाओं, विज्ञान मेलों और मीडिया जागरूकता आदि विभिन्न विषयों पर छात्रों से अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान छात्रों द्वारा भी विभिन्न विषयों पर अपनी बात रखी गई और छात्रों को संस्था द्वारा पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य आशीष ओली , संवेदना संस्था की ओर से भावना लमगड़िया एवम रुचिका बिष्ट और जीआईसी बाराकोट के कई शिक्षकों और छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

जरूरी खबरें