Monday 20th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत: दीपावली को लेकर रीठा साहिब पुलिस अलर्ट

लोहाघाट:नगरूंघाट मेले को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां शुरू।04 नवंबर को लगेगा नगरूंघाट मेला

सीएम धामी ने नवनियुक्त सहायक समीक्षा अधिकारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र — बोले, “सरकारी सेवा को जनसेवा का माध्

लोहाघाट:डूंगरा लेटी के 45 बच्चों को 12वीं की पढ़ाई के लिए नापनी पड़ती है 25 किलोमीटर की दूरी।

टनकपुर:छुट्टी के दिन भी फील्ड में डीएम विकास कार्यों का किया निरीक्षण

: बाराकोट:6 किलोमीटर पैदल चल स्कूल पहुंचने वाली छात्रा ने प्रथम श्रेणी में पास की इंटरमीडिएट परीक्षा मां के साथ घर के काम में हाथ बटा कर चंद्रा ने इंटरमीडिएट में अर्जित किए 87% अंक

6 किलोमीटर पैदल चल स्कूल पहुंचने वाली छात्रा ने प्रथम श्रेणी में पास की इंटरमीडिएट परीक्षा मां के साथ घर के काम में हाथ बटा कर चंद्रा ने इंटरमीडिएट में अर्जित किए 87% अंक इस वर्ष उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल की परीक्षा में पहाड़ की छात्राओं ने जोरदार हौसला दिखाया है। वही चंपावत जिले के बाराकोट के ग्राम सभा फिरकौला निवासी छात्रा चंद्रा पुत्री मोहनी देवी, रामलाल टम्टा ने रा0इ0का0कामाज्युला से इंटरमीडिएट की परीक्षा 500 में से 435 अंक प्राप्त कर 87% अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। चंद्रा रोज 6 किलोमीटर पैदल चलकर विद्यालय जाती थी। चंद्रा की मा मोहिनी देवी बताती हैं कि वह प्रतिदिन घर पर उनके साथ कृषि कार्य के साथ-साथ गाय भैंस एवं हर प्रकार के घरेलू कार्य में भी बराबरी का सहयोग करती थी। चंद्रा ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में किसी भी प्रकार का ट्यूशन नहीं लिया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य ललित मोहन जोशी बताते हैं कि छात्रा विद्यालय में आयोजित होने वाले हर प्रकार के शैक्षिक सांस्कृतिक एवं खेल कार्यक्रम में पूर्ण तन्मयता के साथ प्रतिभाग करती थी परिणाम स्वरुप उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इंटरमीडिएट की परीक्षा 87% अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। उन्होंने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि चंद्रा ने विद्यालय में बोर्ड परीक्षा में अब तक के सर्वश्रेष्ठ अंक अर्जित किये हैं। चंद्रा के पिता गोवा के एक होटल में सैफ का कार्य करते हैं। वही लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच अध्यक्ष नागेंद्र जोशी और सदस्यों ने चंद्रा के साथ-साथ बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाली सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है अध्यक्ष जोशी ने कहा मंच चंद्रा व अन्य निर्धन परिवार की होनहार छात्राओं की आगे की पढ़ाई के लिए भरपूर मदद करेगा वही क्षेत्र वासियों के द्वारा होनहार चंद्रा को अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दी गई

जरूरी खबरें