Thursday 25th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत में टला बड़ा हादसा विद्युत तारों से उलझा ट्राला अंधेरे में डूबा चंपावत।

अल्मोड़ा:सांसद खेल महोत्सव मे चंपावत का परचम फुटबॉल में मुनस्यारी को 5–1 से हराकर खिताब पर कब्ज़ा

डीएम ने किया लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय औचक निरीक्षण। नवजात शिशुओ का जाना हाल माताओ को दी शुभकामनाएं

चंपावत:सिप्टी वाटरफॉल के सौन्दर्यकरण कार्यों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

लोहाघाट:बातों-बातों में लोहाघाट की मीना बाज़ार: पांडे

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:सीवरेज व ठोस कचरा निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी ने मांगी जवाबदेही

Laxman Singh Bisht

Thu, Nov 27, 2025

सीवरेज व ठोस कचरा निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी ने मांगी जवाबदेही

गंगा पुनर्जीवन लक्ष्य पर जोर, विभागीय समन्वय को मजबूत करने के निर्देशजिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला गंगा समिति श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला सभागार में नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय गंगा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व में दिए गए निर्देशों की अनुपालन स्थिति की गहन समीक्षा की गई तथा सीवरेज प्रबंधन, ठोस एवं जैव-चिकित्सा अपशिष्ट निस्तारण, नदी तटों पर अतिक्रमण, जल गुणवत्ता सुधार और जनजागरूकता गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई।जिलाधिकारी ने सभी विभागों को लंबित एवं अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने तथा विभागीय समन्वय को और मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने नदियों में ठोस अपशिष्ट के निपटान पर सख्त रोक लगाने और नदी तटों से सटे नगर निकायों को प्लास्टिक एवं ठोस कचरे के प्रभावी निस्तारण की ठोस व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।Legacy Waste के निस्तारण पर विशेष बल देते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कचरे के निस्तारण में वैज्ञानिक पद्धति अपनाई जाए तथा निर्धारित स्थलों पर प्रसंस्करण कार्य में तेजी लाई जाए।स्वच्छता व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर क्षेत्रों में कूड़ा कलेक्शन वाहन नियमित रूप से संचालित हों और किसी भी स्थान पर गंदगी न फैले। उन्होंने स्पष्ट कहा कि स्वच्छता एवं सफाई कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।जिलाधिकारी ने सभी विभागों से कहा कि गंगा संरक्षण सामूहिक दायित्व है। सभी विभागों और नागरिकों की संयुक्त भागीदारी से ही गंगा पुनर्जीवन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने जल संरक्षण, जल संचयन तथा अपशिष्ट जल उपचार संयंत्रों (STP) की कार्यशीलता सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही नमामि गंगे अभियान में जनसहभागिता बढ़ाने पर भी विशेष जोर दिया।बैठक में एसडीओ वन सुनील कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चम्पावत भरत त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत लोहाघाट सौरभ नेगी, ईई लोनिवि एम.सी. पलड़िया, अधिशासी अभियंता जल संस्थान, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

जरूरी खबरें