Thursday 25th of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:वंचित राज्य आंदोलनकारियो को राज्य आंदोलनकारी का दर्जा देने की उठी मांग।

लोहाघाट:राजनीति में शालीनता के प्रतीक थे अटल जी -शशांक पाण्डेय

चंपावत:ग्राम पंचायत डंडा बिष्ट में जल्द दूर होगी पथ प्रकाश की व्यवस्था ग्राम पंचायत की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों प

लोहाघाट के विभिन्न विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई स्व0 इंद्रमणि बडोनी जन्म जयंती।

लोहाघाट:स्व0 इंद्रमणि बडोनी के जन्मदिन पर नमामि गंगे पुस्तक का हुआ विमोचन

रिपोर्ट लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:वंचित राज्य आंदोलनकारियो को राज्य आंदोलनकारी का दर्जा देने की उठी मांग।

Laxman Singh Bisht

Thu, Dec 25, 2025

वंचित राज्य आंदोलनकारियो को राज्य आंदोलनकारी का दर्जा देने की उठी मांग।

फर्जी राज्य आंदोलनकारिया की जांच की उठाई मांग चंपावत जिले के वंचित राज्य आंदोलनकारी लंबे समय से चिन्हीकरण कर राज्य आंदोलनकारी का दर्जा देने की मांग सरकार से कर रहे हैं। पर अभी तक उनकी मांग में कोई सुनवाई नहीं हुई। चंपावत जिले के लोहाघाट नगर के वंचित राज्य आंदोलनकारी वरिष्ठ व्यापारी प्रकाश चंद्र पुनेठा ने एक बार फिर से वंचित राज्य आंदोलनकारिया का चिन्हीकरण कर राज्य आंदोलन कारी का दर्जा देने की मांग प्रमुखता से उठाइ है। पुनेठा ने कहा उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान व्यापारियों,युवा , मातृशक्ति व कर्मचारियो के द्वारा राज्य आंदोलन में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया था। तथा उत्तराखंड राज्य बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी आंदोलन के दौरान कई लोगों ने अपनी शहादत दी कई लोग घायल हुए। प्रकाश चंद्र पुनेठा ने कहा राज्य बनने के बाद सरकार ने जेल रिपोर्ट,पेपर कटिंग व एलआईयू रिपोर्ट के आधार पर कई लोगों को राज्य आंदोलनकारी का दर्जा दिया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा सरकार ने कई ऐसे लोगों को राज्य आंदोलनकारी का दर्जा दे दिया जिनका राज्य आंदोलन से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था इस बात का उन्हें काफी दुख है। पुनेठा ने कहा उनके साथ-साथ लोहाघाट के कई व्यापारियों व लोगों ने राज्य आंदोलन में अपनी बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाई थी। पर उसके बावजूद आज तक उन लोगों को सरकार के द्वारा राज्य आंदोलनकारी का दर्जा तक नहीं दिया गया ।जिस कारण वह लोग अपने को ठगा महसूस करते हैं। पुनेठा ने कहा क्या राज्य आंदोलनकारी वही है जो जेल गए , तोड़फोड़ की और जिनका नाम समाचार पत्रों में आया क्या अन्य लोगों के द्वारा राज्य आंदोलन में कोई सहयोग नहीं किया गया। उन्होंने सरकार से फर्जी राज्य आंदोलनकारिया की जांच करने तथा वंचित राज्य आंदोलन कारिया का चिन्ही करण कर वास्तविक राज्य आंदोलनकारियो को राज्य आंदोलनकारी का दर्जा देने की मांग की है। उन्होंने कहा मामले को लेकर उनके द्वारा कई बार डीएम कार्यालय में प्रार्थना पत्र भी दिया गया पर कोई सुनवाई नहीं हुई।

जरूरी खबरें