रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : चंपावत:ग्राम पंचायत डंडा बिष्ट में जल्द दूर होगी पथ प्रकाश की व्यवस्था ग्राम पंचायत की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों प
Laxman Singh Bisht
Wed, Dec 24, 2025
ग्राम पंचायत डंडा बिष्ट में जल्द दूर होगी पथ प्रकाश की व्यवस्था
ग्राम पंचायत की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर बनी सहमति
चंपावत। जिला मुख्यालय के डंडा बिष्ट ग्राम पंचायत की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं के संबंध में ग्राम प्रधान व अन्य अधिकारियों के सम्मुख समस्याएं रखी। सबसे महत्पूर्ण समस्या गांव में पथ प्रकाश व्यवस्था को दूर करने का प्रस्ताव रखा गया।बुधवार को ग्राम प्रधान शुभम रावत की अध्यक्षता में गांव के पंचायत भवन ने एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया। बैठक में गांव के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे गए। इनमें विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन के पात्र लाभार्थियों को योजना से जोड़ने, ग्राम में सी.सी. मार्ग (पक्की सड़क) के निर्माण तथा अंधेरे की समस्या को दूर करने के लिए सोलर लाइट लगाए जाने के प्रस्ताव प्रमुख रहे। इसके अतिरिक्त स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था, जल निकासी तथा सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने पर भी विस्तार से चर्चा की गई। ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सभी विकास कार्य पारदर्शिता के साथ एवं प्राथमिकता के आधार पर कराए जाएंगे। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने विकास प्रस्तावों का समर्थन किया और ग्राम के उज्ज्वल भविष्य के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।