Wednesday 24th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:ग्राम पंचायत डंडा बिष्ट में जल्द दूर होगी पथ प्रकाश की व्यवस्था ग्राम पंचायत की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों प

लोहाघाट के विभिन्न विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई स्व0 इंद्रमणि बडोनी जन्म जयंती।

लोहाघाट:स्व0 इंद्रमणि बडोनी के जन्मदिन पर नमामि गंगे पुस्तक का हुआ विमोचन

चंपावत:बिरगुल में तेंदुए ने स्कूटी सवार विद्युत लाइनमैन को किया घायल

चंपावत:ठंड को देखते हुए डीएम ने जिला चिकित्सालय चम्पावत का देर शाम किया निरीक्षण

रिपोर्ट :जगदीश जोशी : बाराकोट: विसराडी ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत की पहली बैठक का हुआ आयोजन!!

Laxman Singh Bisht

Wed, Dec 24, 2025

बाराकोट: विसराडी ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत की पहली बैठक का हुआ आयोजन!!

गांव का विकास होगी पहली प्राथमिकता:ग्राम प्रधान निर्मल नाथ चंपावत जिले के बाराकोट विकास खण्ड के विसराडी ग्राम पंचायत में बुधवार को ग्राम पंचायत की पहली बैठक में ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट के संचालन प्रधान निर्मल नाथ गोस्वामी की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत की पहली बैठक आयोजित हुई जिसमें समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे ।ग्राम प्रधान निर्मल नाथ द्वारा पंचायत की पहली बैठक में ग्रामीणों व गांव की समस्याओं को जोर-जोर से रखा गया ।जिसमें अपने वित्त से बिसराडी तोक के दूंगा जोशी मे पेयजल टैंक निर्माण ,आली में पेयजल निर्माण, बिसराडी में इंटरलॉकिंग रास्ता ,पटयूडा तोक में सार्वजनिक शौचालय रोजगार गारंटी के तहत हर र्तोक में भूमि सुधार ,10 गौशाला निर्माण ,5 शौचालय निर्माण की बात कही।कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा विभाग की जानकारी ग्रामीणों को दी व ग्रामीणों का फसल बीमा भी कराया गया ।उद्यान विभाग द्वारा अपने विभाग की जानकारी ग्रामीणों को दी गई तथा आने वाले जनवरी माह में लगने वाले पुलम व अखरोट की उन्नत किस्म की जानकारी दी गई ।राजस्व विभाग द्वारा लोगों के आय प्रमाण पत्र ,जाति प्रमाण पत्र ,स्थाई निवास प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन विधवा पेंशन की कोई भी समस्या आने पर तुरंत कार्यवाही व समाधान का आश्वासन दिया गया। कृषि विभाग द्वारा टैंक निर्माण को भी प्राथमिकता दी गई ग्राम प्रधान द्वारा समस्त ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि में आपके विश्वास में खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा जो भी समस्या मेरी ग्राम पंचायत में होगी में उसे जिला स्तर व शासन स्तर पर रखूंगा । ग्राम प्रधान निर्मल नाथ ने कहा मेरा पहला मकसद ग्राम पंचायत का संपूर्ण विकास होगा। बैठक में सचिव पूनम पांडे ,ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण भट्ट, कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी विजय शर्मा एवं कुसुम पंगरिया ,कनिष्ठ अभियंता ,जड़ी बूटी शोध एवं उद्यान विभाग से बतौर पर्यवेक्षक मदन मोहन पंत एवं उद्यान सहायक लक्ष्मण नाथ, राजस्व विभाग से अनुज उप्रेती, क्षेत्र पंचायत सदस्य शांति देवी एवं वार्ड सदस्यों सहित समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।

जरूरी खबरें