Wednesday 24th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:ग्राम पंचायत डंडा बिष्ट में जल्द दूर होगी पथ प्रकाश की व्यवस्था ग्राम पंचायत की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों प

लोहाघाट के विभिन्न विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई स्व0 इंद्रमणि बडोनी जन्म जयंती।

लोहाघाट:स्व0 इंद्रमणि बडोनी के जन्मदिन पर नमामि गंगे पुस्तक का हुआ विमोचन

चंपावत:बिरगुल में तेंदुए ने स्कूटी सवार विद्युत लाइनमैन को किया घायल

चंपावत:ठंड को देखते हुए डीएम ने जिला चिकित्सालय चम्पावत का देर शाम किया निरीक्षण

रिपोर्ट: दीपक शर्मा : चंपावत:बिरगुल में तेंदुए ने स्कूटी सवार विद्युत लाइनमैन को किया घायल

Laxman Singh Bisht

Wed, Dec 24, 2025

बिरगुल में तेंदुए ने स्कूटी सवार विद्युत लाइनमैन को किया घायलचम्पावत जिले के बिरगुल के तिमलानी बैंड पर बिरगुल गोली मार्ग में बुधवार की शाम को तेंदुए ने स्कूटी सवार युवक गोली निवासी बिद्युत लाइन मेन श्याम सिंह व यशपाल सिंह पर घात लगा कर हमला कर दिया। हमले में श्याम सिंह स्कूटी सहित रोड पर गिर गए। जिससे श्याम सिंह को पैर एवं मुह में काफी चोटें आई हुई है यशपाल को भी चोट आई है।ग्रामीणों में इस घटना के बाद भारी दहशत का माहौल है। वहीं वन विभाग को घटना की सूचना दी गई है। जानकारी के मुताबिक गोली निवासी श्याम सिंह शाम करीब छ: बजे यशपाल के साथ बिरगुल से अपने गांव गोली को जा रहे थे।तिमलानी बैंड पर उसी दौरान सड़क किनारे एक तेंदुए ने घुरराते हुए उन पर हमला कर दिया।श्याम सिंह ने बताया कि तेंदुवा अचानक उनकी बाइक के उपर झपट पड़ा। जिससे वह बुरी तरह घबरा गए और गिर पड़े। श्याम सिंह के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें संभाला। ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली घटना है जब दुकानों के पास इस तरह की हरकत हुई हो। इससे पहले कभी नहीं हुआ है। गांव में बच्चों और महिलाओं में डर का माहौल है। ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग को सूचना दे दी गई है ।

जरूरी खबरें